जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान जिले में 02 प्रकरण में 06 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
😊 Please Share This News 😊
|
जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान
जिले में 02 प्रकरण में 06 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 05/02/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 06 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना खिलचीपुर से जुआरी पवन मालाकार, किशन मालवीय, लक्ष्मीनारायण वर्मा, धनुष शर्मा, लखन वर्मा सर्व निवासी खिलचीपुर।
इसी प्रकार पेन-डायरी से हार जीत के अंक लिखते सट्टा खिलाते सट्टा कारोबारियों को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना खिलचीपुर से सट्टा कारोबारी ओमप्रकाश कुशवाहा निवासी सोमवारिया
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |