जिला पुलिस की लगातार कार्रवाई चंदन तस्करी में लिप्त आरोपी पुलिस हिरासत में 68 किलो चंदन कीमती 10,6000 हजार रूपये की चन्दन लकड़ी व चंदन काटने के औजार जप्त किए गए,
😊 Please Share This News 😊
|
जिला पुलिस की लगातार कार्रवाई चंदन तस्करी में लिप्त आरोपी पुलिस हिरासत में 68 किलो चंदन कीमती 10,6000 हजार रूपये की चन्दन लकड़ी व चंदन काटने के औजार जप्त किए गए,
जिले में चंदन तस्करी करने वाले अपराधियों का गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, उक्त तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने जिला पुलिस ने अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए थे
फरियादी द्वारा दिनांक 04/02/22 को थाने आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर के पीछे खेत में खड़े 05 चंदन के पेड़ किसी अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में काट लिए हैं जिस पर से थाना बोड़ा में अपराध क्रमांक 38/22 धारा 379 भा द वि एवं इजाफा धारा 411 भा द वि भारतीय वन उपज अधिनियम 1927 की धारा 26 (1)के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
प्रभावी कार्रवाई हेतु बोड़ा पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को काम पर लगाया जिसकी सूचना पर बोड़ा पुलिस द्वारा अवैध रूप से चंदन की लकड़ी को काटने वाले चोरों के तलाश जारी कर दी तभी सूचना मिलेगी कुछ लोग रोसला रोड पर कुछ अज्ञात व्यक्ति खड़े हैं तो सूचना की तस्दीक हमराह फोर्स के रवाना होकर रोसला रोड पर पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगे हमराह फोर्स की मदद से पांचों आरोपियों को पकड़ लिया और नाम पता पूछा तो उन व्यक्तियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, नाम पता पूछा तो अपना नाम 1, आरिफ उर्फ काला शाह उम्र 34 साल 2, इरफान खान जाति फकीर उम्र 28 साल 3,हैदर अली उर्फ गोलू अली उम्र 22 साल 4, अजगर अली उर्फ सोनू अली उम्र 21साल तथा भय्यू अली अली उम्र 35 साल निवासी तकिया मोहल्ला बोड़ा का होना बताया जिन्हें चंदन चोरी के संदेही आरोपी की संभावना पर पूछताछ करने के लिए अभिरक्षा में लेकर थाना वापस आए पूछताछ पर बताया कि भैय्यू ने बताया की लकड़ी घर पर रखी है तो घर जाकर तलाश किए तो अजगर उर्फ सोनू के घर से 63 किलो लकड़ी बरामद हुई और 5 किलो लकड़ी लियाकत राघोखेड़ी वाले को बेचना बताया जिसके मेमो पर माल बरामदगी एवं आरोपी लियाकत मेवाती निवासी राघोखेड़ी की तलाश में रवाना होकर ग्राम राघोखेड़ी थाना कालापीपल जिला शाजापुर पहुंचे तलाश करते मस्जिद के पास चाय की गुमटी पर पहुंचे तो लियाकत खान मेवाती उम्र 55 साल निवासी राघोखेड़ी मिला जिससे पूछताछ की एवं आरोपी इरफान खान भय्यू आरिफ हैदर एवं असगर से रूबरू कराया आरोपी लियाकत द्वारा असगर से चंदन की लकड़ी खरीदना स्वीकार किया जिससे चंदन की लकड़ी के बारे में पूछा तो उसने अपने घर में चंदन की लकड़ी रखना बताया चलकर बरामद करवा देता हूं जाकर देखा तो एक प्लास्टिक की कट्टे में रखी चंदन की गीली लकड़ी के 9 टुकड़े निकले जिन्हें कब्जा पुलिस लिया गया कुल मशरूका 68 किलो कीमती 1,06,000 हजार रुपये जप्त किया गया है
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एस .डी .ओ . पी . नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी बोड़ा रामनरेश राठौर, उनि इरफान अहमद, सउनि भंवर सिंह परमार, आरक्षक वीरेंद्र रावत, आरक्षक प्रवीण यादव, आरक्षक पंकज जाट, आरक्षण गौरव रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |