नाबालिक बालिका को दस्तयाब एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने मे थाना मलावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
😊 Please Share This News 😊
|
नाबालिक बालिका को दस्तयाब एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने मे थाना मलावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मलावर पुलिस टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 23.11.2021 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी पुत्री उम्र 16 साल को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना मलावर मे अपराध क्रमांक 277/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना अपहर्ता नाबालिग बालिका को दिनांक 02.02.2022 को दस्तयाब कर पीडिता के कथन लिये गये जिसने अपने कथन मे आरोपियो द्वारा घुमाने फिराने ले जाने का झांसा देकर अपहरण कर ले जाना व आरोपी सोनु द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म करना बताया जाने पर प्रकरण मे धारा 366, 376, 376(2)(एन), 344, 376/109, 506, 34 भादवि 16/17 ,5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया।
जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया जिसके पालन में एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के निर्देशन मे अपहर्ता व आरोपियो की दस्तयाबी हेतु एक टीम गठित कर पुलिस कप्तान द्वारा 5,000/- रू की ईनाम उद्घोषणा की गई ।
दौराने विवेचना दिनांक 07.02.2022 को आरोपी (1)सोनु उम्र 19 साल निवासी ग्राम बारवाँ हाल रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फुंदा मार्केट ब्यावरा (2)गोविन्द उम्र 26 साल निवासी ग्राम अरन्या (3)राजा उर्फ राजेश उम्र 20 साल नि. ग्राम अरन्या (4)श्यामबाबू उम्र 24 साल निवासी ग्राम अरन्या को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किये गये है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. जीतेन्द्र चौहान, सउनि कैलाश यादव, प्रआर.837 नगर सिंह, प्रआर.425 राजबहादुर सिंह, आर.931 सुनील भील, आर.932 विशाल वर्मा, आर.972 शिवराज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |