जिला पुलिस की लगातार कार्रवाई नकबजनी में लिप्त आरोपियान सारंगपुर पुलिस हिरासत में 15 -15 लीटर के 8 डिब्बे सोयाबीन तेल कीमती 19,600 हजार रूपये व घटना में प्रुक्त टाटा मैजिक कीमती 3,00,000/- रूपए की जप्त किए गए,
😊 Please Share This News 😊
|
जिला पुलिस की लगातार कार्रवाई नकबजनी में लिप्त आरोपियान सारंगपुर पुलिस हिरासत में 15 -15 लीटर के 8 डिब्बे सोयाबीन तेल कीमती 19,600 हजार रूपये व घटना में प्रुक्त टाटा मैजिक कीमती 3,00,000/- रूपए की जप्त किए गए,
जिले में नकबजनी करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने जिला पुलिस ने अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नकबजनी कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में दिशानिर्देश दिए जा रहे
फरियादी अमन जैन द्वारा थाना पर रिपोर्ट किया कि मेरी सदर बाज़ार सारंगपुर में उत्तम किराना स्टोर्स के नाम से दुकान है दिनांक 18/12/21की रात्रि में मेरी दुकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति सोयाबीन तेल के 12 डिब्बे चुरा कर ले गया है जिस पर से थाना सारंगपुर में अपराध धारा 457 ,380भा द वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
प्रभावी कार्रवाई हेतु सारंगपुर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को काम पर लगाया जिसकी सूचना पर सारंगपुर पुलिस द्वारा दिनांक 07/02/22को शरीफ शेख उम्र 60 साल निवासी गल्ला मंडी के पास सारंगपुर एवं समी मोहम्मद उर्फ मुन्ना खान उम्र 58 साल निवासी मीर कला बाजार मोहनवाड़ी शाजापुर को गिरफ्तार कर चोरी गए सोयाबीन के तेल के 08 डिब्बे और घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक एमपी.05.एलए.0461 कुल कीमती 3,19,600/- रूपए का जप्त किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं sdop सारंगपुर सुश्री जोइस दास के मार्गदर्शन में सारंगपुर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चोर एवं नकबजनो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है थाना प्रभारी सारंगपुर श्री आशुतोष उपाध्याय, उनि रचना परमार, उनि अभय सिंह, प्रधानआरक्षक 276 महेंद्र शर्मा, आरक्षक 226 अमित रघुवंशी, आरक्षक 474 राकेश कुमार का कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान रहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |