महिला के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर गांव के झगड़ा पंचायत बिठाने पर कालीपीठ पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
😊 Please Share This News 😊
|
महिला के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर गांव के झगड़ा पंचायत बिठाने पर कालीपीठ पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
समाज पर अभिशाप यह नातरा एवं झगड़ा प्रथा जाने और क्या-क्या दंश राजगढ़ जिले के एक विशेष समाज पर देने वाली है जहां आए दिन नातरा एवं झगड़ा के मामलों में होने वाली पंचायतों में खूनी संघर्ष होना एक आम बात हो चली है।
थाना कालीपीठ क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10 फरवरी 2022 को उस समय पुलिस की टीम हरकत में आ गई जब हंड्रेड डायल पर सूचना प्राप्त हुई, सूचना करता ने बताया कि झगड़ा के मामले को लेकर पंचायत हो रही है । सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तो उक्त सूचना सत्य होना पाई गई।
आगामी जानकारी निकाली गई, पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों गुटों के करीब 10 लोगों के विरुद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की एवं प्रथक प्रथक इस्तगासा तैयार किया जिसे जल्द ही माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |