बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधडी करने वालों को धरदबोचा तलेन पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर धोखाधडी करने वाले को किया गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधडी करने वालों को धरदबोचा
तलेन पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर धोखाधडी करने वाले को किया गिरफ्तार
अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में आरोपियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व थाना तलेन की पुलिस टीम ने धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की है ।
दिनांक 02.03.22 को फरियादी कनीराम पिता भगवानसिंह जाट उम्र 60 साल नि. ग्राम बरनावद ने बीमा पालिसी के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने संबंधी एक लेखिय आवेदन पत्र थाने पर पेश किया। प्रार्थी कनीराम जाट नि. ग्राम बरनावद द्वारा आवेदन मे बताया कि प्रार्थी से अनावेदक पप्पुसिंह जाट नि. रामपुरिया खेडा एवं देवनारायण पुष्पद नि. ग्राम मगराना थाना सारंगपुर को मैने दिनांक 24.03.2014 को पालिसी इंडिया लिमिटेड कंपनी मे जमा करने हेतू ₹4,00,000/- रुपये जमा करने हेतू ग्राम बरनावद जाकर कहा था कि आपको साढे पांच वर्ष बाद कंपनी की ओर से ऱाशि 10,00,000/- रुपये मिलेंगे और यदि कंपनी साढे पांच वर्ष बाद या उसके भी 3-4 माह बाद राशि नही देती है ,तो हम इकरारकर्तागण उक्त ग्रहिता की राशि 10 लाख रुपये नगद लौटाने का वादा करते है।जिसका अनावेदको ने भूमि अनुबंध पत्र भी लिखवाया था । फरियादी द्वारा अनावेदकगणो से पालिसी के रुपये मांगे गये तो अनावेदकों ने कंपनी से रुपये दिलवाने का झुठा आस्वासन देते रहे । कई बार मांगने के बाद भी रुपये नही दिलाये गये तो फरियादी ने अनावेदकों से बीमा पॉलिसी देने के लिये कहा जिन्होने पालिसी के संबंध मे ,पालिसी कंपनी मे ही जमा होना बताकर आवेदक से झुठ बोलते रहे ।आरोपीगण पप्पुसिंह जाट नि. रामपुरिया खेडा एवं देवनारायण पुष्पद नि. ग्राम मगराना थाना सारंगपुर के विरूद्ध
अप.क्र.82/22 धारा 420, 409, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में थाना तलेन के थाना प्रभारी उनि उमा शंकर मुकाती व उनकी टीम के द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी विवेचना मे आरोपियो पप्पुसिंह जाट उम्र 35 साल नि.रामपुरिया खेडा थाना सारंगपुर एंव देवनारायण पुष्पद नि. ग्राम मगराना थाना सारंगपुर को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जिनके द्वारा धोखाधडी करना स्वीकार किया ।आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से पी.आर. प्राप्त होकर पूछताछ की जारी है ।
उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती व टीम उनि.अरविन्द सिंह राजपूत ,प्रआर.374 धीरज देवडा,आर.992 बनवारी गुर्जर ,आर.885 अनिल आर्य ,आर.991 गोविन्द राजपूत ,आर. 195 संजय चौहान ,मआर.878 रानी गुर्जर ,मआर.897 रचना मेवाडा ,सै.60 लालसिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |