जीरापुर पुलिस टीम की लगातार दबिश कार्यवाही के चलते भयभीत होकर 01 प्रकरण में 01 वसूली वारंटी ने ₹58,500/- रुपये की वसूली राशि शासन के खाते मे जमा कराई
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस टीम की लगातार दबिश कार्यवाही के चलते भयभीत होकर 01 प्रकरण में 01 वसूली वारंटी ने ₹58,500/- रुपये की वसूली राशि शासन के खाते मे जमा कराई
जिले मे वसूली वांरटी , स्थायी वांरटी , गिरफ्तारी वांरटीयो की धरपकड एवं गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है ।
अभियान के तहत जीरापुर थाना क्षेत्र में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन में जीरापुर थाना क्षेत्र में वसूली वारंटी की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही।
इसी तारतम्य में
थाना प्रभारी जीरापुर एवं उनकी टीम ने वसूली वारंटी बीरमसिंह सोंधिया निवासी चेनपुरिया थाना जीरापुर से ₹58500/- रुपये जमा करवाये
उक्त वसूली वारंटि ने माननीय कुटुम्ब न्यायालय राजगढ़ मे प्रस्तुत होकर वसूली राशि ₹58,500/- रूपये जमा की गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |