अवैद्य मादक पदार्थों के विरुद्ध खुजनेर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही गिरफ्तार आरोपी से 30 किलो ग्राम डोडा चूरा व ओमनी कार कुल ₹3,90,000/- रुपये का मशरुका किया जप्त
😊 Please Share This News 😊
|
अवैद्य मादक पदार्थों के विरुद्ध खुजनेर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी से 30 किलो ग्राम डोडा चूरा व ओमनी कार कुल ₹3,90,000/- रुपये का मशरुका किया जप्त
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने कि लिये जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन मे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है , जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी राजगढ़ श्री सनम बी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया को दिनांक 03.03.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक मारुति वैन कार से प्लास्टिक का कट्टो (बोरी) में डोंडा चुरा भरा है को लेकर बखेड़ रोड तरफ से चाटक्या खुजनेर तरफ से सारंगपुर तरफ बेचने की फिराख मे जा रहे है ।
सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गठित टीम सउनि जगदीश यादव , प्रआर. 26 बिहारी प्रधान आरक्षक 406 राम कैलाश डांगी, प्रधान आरक्षक 53 अविनाश शर्मा, प्रधान आरक्षक 629 हेमंत, आरक्षक 823 कपिल, आरक्षक 853 दिगपाल, आरक्षक 384 अशोक, आरक्षक 1029 सुनील, सैनिक 27 गजराज मुखबिर की सूचना के बताये अनुसार बखेड़ आम तिराहा संडावता रोड पहुंचे जहां चैकिंग लगाई गई, कुछ समय पश्चात बखेड़ तरफ से एक सिल्वर कलर की मारुति वैन कार जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे जिनके पास कट्टो (बोरी) में सामान डोडा चुरा रखा था। जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र गुर्जर 2 अशोक माली 3 दिनेश लववंशी 4 ब्रजेश बेरवा अनुसूचित जाति सर्व निवासी बरसत जिला बारा राजस्थान का होना बताया । आरोपी के पास रखे प्लास्टिक के कट्टो (बोरी) मे कुल 30 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती करीब ₹90,000/- रुपये का एवं एक मारुति वैन कीमती करीबन 3,00,000/- रुपये की कुल 3,90,000/- रुपये का मशरुका आरोपियों से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 58/22 धारा – 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया, जहां से आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर माल (गांजा) लाने के संबंध मे पृथक से पूछताछ की जा रही है ।
उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि रजनीश सिरोठिया , सउनि जगदीश यादव , प्रआर. 406 रामकैलाश, प्रधान आरक्षक 26 बिहारीलाल, प्रधान आरक्षक 5-3 अविनाश शर्मा, प्रधान आरक्षक 629 हेमंत, आरक्षक 823 कपिल, आरक्षक 853 दिगपाल, आरक्षक 1029 सुनील, आरक्षक 384 अशोक सैनिक 27 गजराज सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |