कोतवाली राजगढ पुलिस द्वारा जिला अस्पताल राजगढ से भगौडा अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
😊 Please Share This News 😊
|
कोतवाली राजगढ पुलिस द्वारा जिला अस्पताल राजगढ से भगौडा अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
दिनांक 21.02.2022 को थाना कालीपीठ का आर. 133 रोडेलाल पित स्व. श्री धूलसिहं भील ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.02.2022 को माननीय न्यायालय श्री कपिल सोनी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजगढ़ के न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 517/2017 अपराध क्रमांक 59/2017 धारा 294, 323, 506 भादवि के गिरफ्तार सुदा स्थाई वारंटी मोरसिंह तंवर उम्र 55 साल निवासी टांडीखुर्द थाना कालीपीठ को माननीय न्यायालय पेश किया गया था। माननीय श्री कपिल सोनी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय राजगढ के द्वारा उक्त गिरफ्तार सुदा स्थाई वारटी मोरसिह का जेल वारंट बनने से जिला अस्पताल राजगढ में कोविड परीक्षण कराने के दौरान स्थायी वारंटी मोरसिंह तंवर फरार हो गया था । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजगढ में अप.क्र. 96/2022 धारा 224 भादवि कायम गया ।
राजगढ़ पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे) के द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं सुश्री सनम बी खॉन अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग राजगढ़ के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली राजगढ व थाना प्रभारी कालीपीठ के नेतृत्व में गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा तत्परता से आरोपी मोरसिंह तंबर उम्र 55 साल निवासी टांडीखुर्द थाना कालीपीठ को पकडने में सफलता प्राप्त की गई, आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त फरार आरोपी मोरसिंह तंबर उम्र 55 साल निवासी टांडीखुर्द थाना कालीपीठ को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश यादव, कालीपीठ थाना प्रभारी निरीक्षक आर.आर.शुक्ला, उप निरीक्षक संतोषसिंह, प्र.आर. 64 देवीलाल दांगी, आर. 133 रोडेलाल भील सैं 230 रईस खॉन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |