विप्र शक्ति सेना मध्य प्रदेश महिला प्रकोष्ठ करेगी प्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों मैं गठन। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

विप्र शक्ति सेना मध्य प्रदेश महिला प्रकोष्ठ करेगी प्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों मैं गठन।

😊 Please Share This News 😊

भोपाल जिला भोपाल
द्वारा
JD news 24×7

🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा🖕
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख

🚩विप्र शक्ति सेना मध्य प्रदेश महिला प्रकोष्ठ करेगी प्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों मैं गठन।

♦️भोपाल जिला भोपाल♦️

विप्र शक्ति सेना का गठन मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों एवं तहसीलों में एक साथ सभी जिला संयोजकों की नियुक्तियां करना सुनिश्चित हुआ है सभी 52 जिलों के संयोजकों की एक साथ नियुक्ति से संपूर्ण मध्यप्रदेश में सक्रियता दिखेगी और सक्रिय महिलाओं ‌का जुड़ाव होगा महिलाओं को अपनी बात कहने के लिए प्लेटफार्म मिलेगा।

ब्राह्मण महिलाओं को समाज के प्रति अन्याय अत्याचार कुठाराघात से लडने की हिम्मत मिलेगी और यह लड़ाई आने वाली पीढ़ी को संवल और सुरक्षा देगी बच्चों को संस्कारित करना राष्ट्रधर्म समाजधर्म और सनातनधर्म से जोड़ कर रखने के लिए हम सबको मिलकर अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करने की जरूरत है।

अतः सभी बहनों से निवेदन है अपनी समाज के लिए घर से निकले जुड़े और जोड़ें और अपने ब्राह्मण कुल में जन्म लेने का फ़र्ज़ पूरा करें नारी शक्ति जिन्दाबाद। विप्र शक्ति सेना गठन प्रभारी मालती द्विवेदी 8989012398 निशा मिश्रा 9981691277 से चर्चा कर सकते हैं। उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण युवा समिति भोपाल मध्य प्रदेश संस्थापक समाज सेवी पं रामनारायण अवस्थी से प्राप्त हुई है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!