आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान जारी..
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7
रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख
🎯आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान जारी..
♦️पिपलिया कला जिला राजगढ़♦️
आम आदमी पार्टी के जिला राजगढ़ उपाध्यक्ष बाबू अली खान के नेतृत्व में खिलचीपुर विधानसभा के ग्राम पिपलिया कला में आम आदमी पार्टी मैं सैकड़ों की तादाद में सदस्यता ली।
राम कैलाश दांगी रामबाबू दांगी देवनारायण दांगी राम बाबू जांगिड़ श्रीनाथ दागी घनश्याम शर्मा राजेश राम बाबू रामचंद्र कैलाश आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी का कदम से कदम मिलाकर चलने का व पार्टी की विचारधाराओं से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में परिवार की तरह काम करने का संकल्प लिया। इससे पहले बाबू अली खान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |