सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी सौगात,जीरापुर मध्यप्रदेश का पहला स्कूल जहाँ पावर कम्पनी ने दी सौगात।। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी सौगात,जीरापुर मध्यप्रदेश का पहला स्कूल जहाँ पावर कम्पनी ने दी सौगात।।

😊 Please Share This News 😊

जीरापुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7

👆रिपोर्टर:-आकाश शर्मा👆
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख

♦️सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी सौगात,जीरापुर मध्यप्रदेश का पहला स्कूल जहाँ पावर कम्पनी ने दी सौगात।।

जीरापुर इंडी ग्रिड प्रायवेट कंपनी लिमिटेड द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल जीरापुर के प्राथमिक विद्यालय जीरापुर में एक अलमारी, 4 पंखे, एक बडी टेबल, राउंड चैयर,10 ट्री गार्ड, एवम् विद्यालय में सभी 5 कक्षों में फर्श मरम्मत, सफाई एवम् पुरे विद्यालय में प्लास्टिक पैंट करवाया गया। आज कंपनी के एसेट मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव, सुरज सेटिया इंजीनियर ने, प्राचार्य रेखा बैरागी को उपरोक्त सामग्री सौंपी एवम् एसेट मैनेजर अमित कुमार ने बताया की कंपनी राजस्थान सहित 17 राज्यों में काम कर रही है यहां पावर कम्पनी हैं, म. प्र. का पहला स्कूल जीरापुर है जहां हमने भारत के भविष्य विद्यार्थियों को एक छोटी सी सौगात दी है।

प्राचार्य रेखा बैरागी ने उनका धन्यवाद् दिया और कहा की हमारे और भी विद्यालय हैं जहां ऐसे और कार्य करवाना है। इस अवसर पर वीरेंद्र महतो, सुधीर कुमार, जागेश्वर महतो, गजेंद्र शर्मा, जगदीश वर्मा , राम प्रसाद वर्मा राम चन्द्र गुर्जर, रमेश चंद्र हिंडॉनिया, पवन गुप्ता बद्री लाल मालवीय, विष्णु कारपेंटर, हरि शंकर कारपेंटर, बृज मोहन शर्मा सिद्धनाथ चौहान, रजनीश भट , नोशिन जहां , सीमा गुप्ता, जरनिगार, कृष्णा जायसवाल, रवि वर्मा मुरली, मोहन राम बाबू वर्मा स्वागत भाषण अखिलेश व्यास ने एवम् आभार जगदीश झावा ने माना, बाद में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। संचालन राधेश्याम पुरवैया ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!