खुजनेर पुलिस को मिली सफलता 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार घर में घुसकर दुष्कर्म कर गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को धरदबोचा
😊 Please Share This News 😊
|
खुजनेर पुलिस को मिली सफलता 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
घर में घुसकर दुष्कर्म कर गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को धरदबोचा
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्धारा जिला राजगढ में अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर अभियान चलाकर चलाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया । उक्त आदेश के पालन में एसडीओपी राजगढ़ श्री सनम बी द्धारा थाना प्रभारी खुजनेर को अपने थाना क्षेत्र के महिला संबंधी अपराधों के निकाल हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 29/03/2022 को थाना खुजनेर में फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि आज से करीब 2 साल पहले मैं और मेरी मम्मी खुजनेर के कारीगर के साथ मजदूरी का काम करते थे तभी मेरी पहचान कारीगर के लड़के फिरोज खान से हो गई थी फिरोज से बातचीत करने लगी थी एक दिन मेरी छोटी बहन वह मम्मी काम पर गए थे मैं घर पर अकेली खाना बना रही थी शाम 7:00 बजे करीब फिरोज मेरे घर घुस आया मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया मुझे धमकी दी तूने इस बारे में अगर किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर दूंगा फिर फिरोज के डर से वह बदनामी के कारण किसी को कुछ नहीं बताया, करीब 2 माह से फिरोज मेरा पीछा कर मुझे फिर से परेशान करने लगा और मजदूरी करने जाती हूं तो मेरा पीछा करता है और मुझसे शादी करने को कहता है कल दिनांक 28.03.22 को 11:30 बजे मैं व मेरी छोटी बहन रायपुरिया वेयरहाउस में काम कर रही थी तभी फिरोज वहां आया और मुझसे मेरा मोबाइल नंबर मांगने लगा मैं नंबर देने से मना किया तो उसने मेरा फोन तोड़ दिया और मेरे साथ हाथ थापडो़ से मारपीट करने लगा जिससे मेरे सिर में दाहिनी तरफ मुंडी चोट लगी बीच-बचाव मेरी छोटी बहन ने किया। फिर फिरोज ने उसे धक्का देकर भाग गया जाते-जाते बोल रहा था तूने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर दूंगा फिर आज अपने मामा नानी और बहन को लेकर थाने रिपोर्ट करने आई। रिपोर्ट पर थाना हाजा में अपराध क्रमांक 78/ 22 धारा 376, 450, 354 धारा 323, 509, 427, 506 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी फिरोज खान उम्र 23 साल निवासी जीरापुर रोड खुजनेर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुजनेर उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया व उनकी टीम उनि मोनिका राय, प्र.आर 406 राम कैलाश दांगी, प्रआर 53 अविनाश शर्मा, आर 47 कमल, आर 823 कपिल, आर 854 शुभम शर्मा, आर 882 अरशद अली, म.आर 45 दीक्षा, म.आर 888 रीना राजपूत, सैनिक 27 गजराजसिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |