जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की दी गई जानकारी बड़वानी जिले में स्थित नवोदय विद्यालय ओझर के छात्रों से भी बात करेंगे पीएम मोदी,
😊 Please Share This News 😊
|
जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की दी गई जानकारी बड़वानी जिले में स्थित नवोदय विद्यालय ओझर के छात्रों से भी बात करेंगे पीएम मोदी,
इस ऑनलाइन आयोजन की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य मीना भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के नवोदय विद्यालय के छात्रों के बीच परीक्षा पर चर्चा करने के साथ तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के बारे में प्रेरित करेंगे। प्राचार्य ने सभी अभिभावकों व शिक्षकों से भी कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।
बड़ी स्क्रीन लगाकर विद्यार्थियों को इसका प्रसारण दिखाया जाएगा। केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में इसे लेकर खास तैयारी चल रही है।
परीक्षा नजदीक आते ही बच्चों से अच्छे परिणाम को लेकर हर कोई उम्मीद लगा लेता है। अपेक्षाओं के बोझ तले दबे बच्चे कई बार तनाव में चले जाते हैं। इसका असर उनके रिजल्ट और दैनिक जीवन में भी दिखता है। परीक्षार्थियों की हौसलाफजाई और तनाव से मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से चर्चा करेंगे।
प्रसारण की जोरों पर चल रही तैयारी
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम होगा, जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, रेडियो सहित अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से होगा। सोनभद्र के चोपन स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में बड़ी स्क्रीन पर विद्यार्थी इस कार्यक्रम को देख सकेंगे।
इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों को घर से भी प्रसारण देखने के लिए जागरुक किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर के प्राचार्य मीना भट्टाचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियों का तनाव दूर करने और उन्हें परीक्षा के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करने के लिए यह बड़ा माध्यम है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |