महिला चिकित्सक की आत्महत्या का मामला गर्माया सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन ने ज्ञापन सोपा
😊 Please Share This News 😊
|
महिला चिकित्सक की आत्महत्या का मामला गर्माया सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन ने ज्ञापन सोपा
सेंधवा – लालसोट राजेस्थान में विगत दिनों महिला चिकित्सक द्वारा की गयी आत्महत्या का मामला गर्माने लगा है , महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या के बाद छोड़े गए सोसाईट नोट एवं प्रसव के दोरान महिला की म्रत्यु के उपरान्त चिकित्सक के खिलाफ हत्या के प्रकरण दर्ज करने के लेकर सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की अवहेलना का हवाला देते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एस डी एम् कार्यालय सेंधवा में सोपा |
ज्ञापन में डॉक्टर एसोसिएशन ने बताया की लालसोट की घटना में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रसव के दोरान मृत्यु हो जाने पर महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा U/S 302 IPC दर्ज किया गया है जो की सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के की अवहेलना है | हत्या का मुकदमा दर्ज होने के कारण अवम असामाजिक असंवेधानिक दबाव के कारण महिला चिकित्सक को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया | जो की पुलिस प्रशासन की असंवेधानिक कार्यवाही का नतीजा है , कोई भी चिकित्सक अपने मरीज की इरादतन हत्या नहीं करता इलाज के दोरान इस तरह की जटिलताये होना स्वाभाविक है जिसके लिए चिकित्सक कभी भी उत्तरदायी नहीं होता | इस तरह की घटनाएं एक चिकित्सक का मनोबल गिराती है | इस तरह की घटनाओं की पुनरावत्ति होती है तो कोई भी चिकित्सक गंभीर मरीज की चिकित्सा करने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगा | अतः इस तरह की घटनाओ पर रोक लगनी चाहिए |
ज्ञापन देने वालो में
ज्ञापन देने वालो में डॉ गिरीश कानूनगो , डॉ अतुल पटेल , डॉ सुप्रिया चोपड़ा , डॉ आशुतोष शर्मा , डॉ अनूप सक्सेना , डॉ राजेश सोनी , डॉ विनोद कदम , डॉ अर्चना पटेल , डॉ पिन्कल मोमाया , डॉ सुमित भट्ट सहित सेंधवा के कई डॉक्टर मोजूद थे |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |