बोहरा समाज का 2 अप्रेल से शुरू होगा रमजान
😊 Please Share This News 😊
|
बोहरा समाज का 2 अप्रेल से शुरू होगा रमजान
बड़वानी /राजपुर-बोहरा समाज का रमजा़न माह 2 अप्रेल शनिवार को प्रारंभ हुआ । समाज जनो ने पहला रोजा़ रख खुदा की बारगाह मे शुक्र कर गुनाहो की माफी मांग अपनी उम्मीद की झोली फेलाइ । करोना महामारी के दो वर्ष अपने घरो मे कैद होकर इबादत की थी । दुगना उत्साह से सभी के चेहरो पर मुस्कान आ गयी हे । सभी को रोजा रखने नमाज़ कुरान पढने की खुशी झलक रही हे । इस पवित्र माह सेहरी करने हेतु ५३ वे धर्म गुरु सैय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला के द्बारा सभी समाज जनो के घरो तक एफ. एम. बी कमेटी के माध्यम से सेहरी की सामग्री पहुचायी गयी । महिला कन्स कमेटी द्बारा मस्जीद की साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संकल्प लीया गया विगत पन्द्रह वर्षो से यह महिला कमेटी अपनी पुर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हे। यह माह आपस के मतभेद भुलाकर सभी के प्रति प्रेम भाव रखने हेतु प्रेरीत करता हे। देश के प्रति वफादारी को मजबुत करता हे । कोई भी व्यक्ती भुखा ना रहे।
सभी की भलाई हेतु कार्य करे । राजपुर मे पदासीन जनाब मोहम्मद भाई सहाब वजीरी को सैय्यदना सहाब ने मुम्बई मे खीदमत की रजा़ दी हे व राजपुर की पावन नगरी मे मुम्बई से आमील सहाब शेख फखरुद्दीन भाई जाफना वाला सैय्यदना सहाब की रजा़ से पधारे हे । आपके राजपुर पधारने पर समाज जनो ने खुश आमदीद कहा । यह जानकारी मुल्ला अलीअसगर बुरहानी द्बारा दी गयी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |