माता गणगौर के झलरिया मे श्रद्धांलुओं का लगा ताता
😊 Please Share This News 😊
|
माता गणगौर के झलरिया मे श्रद्धांलुओं का लगा ताता
बड़वानी – बड़वानी के ठीकरी मे शुक्रवार को माता गणगौर झालरिया एवं नृत्य का कार्यक्रम नगर के पटेल फ़्रॉम हॉउस मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का प्ररारम्भ रात्रि 9 बजे गणेश वंदना से किया इस दौरान सेकड़ो की संख्या भक्त इस कार्यकम को देखने पहुँचे कार्यक्रम मे खरगोन की मेघा परसाईं, बादल जोशी बेसरकुण्ड से ओपी पटेल ने गणगौर माता के भजनो की प्रस्तुति दी घाटी चढ़ी न हाउ हारी हो चंदा भजनो पर श्रद्धांलू झूम उठे कार्यक्रम मे महिलाओ व पुरषों की बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थे हमेन्द्र पटेल ने बताया की ठीकरी मे ठीकरी मे पहली बार माता गणगौर के झालरिये का कार्यक्रम हुआ हे और इस कार्यक्रम ने सभी नगर वासियो का सहयोग रहा इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम के अंत तक प्रधान आरक्षक बाबूलाल मंडलोई आरक्षक अश्विन पाटीदार आरक्षक केरु सिंह आरक्षक प्रकाश पाटीदार महिला आरक्षक दीपिका मंडलोई महीला आरक्षक नीतू गहलोत ने व्यवस्था बनाये रखी
गणगौर पर्व की महानता
इस दिन भगवान शिव ने पार्वतीजी को तथा पार्वतीजी ने समस्त स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिनें दोपहर तक व्रत रखती हैं। महिलाओं नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास से यह त्योहार मनाती हैं। हिन्दू समाज में चैत्र शुक्ल तृतीया का दिन गणगौर पर्व के रूप में मनाया जाता है। गणगौर का त्योहार कुंवारी लड़कियों का विशेष पर्व होता हे ताकि उन्हें उनका मनचाहा वर प्राप्त हो सके और इस त्यौहार को विवाहित लड़कियां इसीलिए मनाती हैं ताकि उनके पति को लंबी उम्र की प्राप्ति हो सके और उन्हें सदैव उनके पति का प्रेम मिलता रहे। इस त्यौहार को मध्य प्रदेश के निमाड़ एवं राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |