पत्रकार मीडिया परिषद का होली मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह के साथ कार्यकारणी का हुआ विस्तार…
😊 Please Share This News 😊
|
🔺पत्रकार मीडिया परिषद का होली मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह के साथ कार्यकारणी का हुआ विस्तार..
आकाश शर्मा को बनाया मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष।
भोपाल :- भोपाल के राजहंस होटल मैं 31 मार्च को पत्रकार मीडिया परिषद का होली मिलन समारोह व पत्रकार सम्मान समारोह के साथ साथ कार्यकारणी का भी विस्तार किया गया। भोपाल विधायक पी सी शर्मा के मुख्य अतिथि के रूप मे, पण्डित योगेंद्र महंत पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त की अध्यक्षता मैं, विशेष अतिथि अनिल सोनी प्रदेश मीडिया प्रभारी अपना दल एस, यश कुमार प्रदेश सयोंजक अपना दल एस, जय सिंह चौहान संगठन सयोंजक भोपाल मध्यप्रदेश संपादक वांटेड टाइम्स की उपस्थिति मैं,
मध्यप्रदेश पत्रकार मीडिया परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम व्यास ने होली मिलन समारोह व पत्रकार सम्मान समारोह के साथ कार्यकारणी का भी विस्तार किया । कार्यक्रम की शुरूआत अतिधियों के स्वागत के साथ कि गई । उसके पश्चात अतिधियों ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पत्रकारिता से जुड़ी विभिन्न बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला, कार्यक्रम में मौजूद तमाम पत्रकार साथियों का सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया, साथ ही पत्रकार मीडिया परिषद की कार्यकारिणी का भी विस्तार करते हुए,
कार्यकारणी मैं आकाश शर्मा को मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, गौरीशंकर चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, आशीष सर्राफ प्रदेश संग़ठन मंत्री,दिलीप कुमार बैरागी राजगढ़ जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश जायसवाल राजगढ़ जिला संगठन मंत्री, नीलेश मालवीय व देवीलाल गुजर राजगढ़ जिला महामंत्री, कंवरलाल दांगी जीरापुर तहसील अध्यक्ष, रामबाबू टेलर जीरापुर तहसील उपाध्यक्ष,साथ ही सन्दीप बागवान को देवास जिले का अध्यक्ष व राजेश पिल्ले को इंदौर जिला अध्यक्ष, राकेश कुमार दांगी को आगर मालवा जिला संग़ठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
साथ ही सन्दीप बागवान को देवास जिले का अध्यक्ष व राजेश पिल्ले को इंदौर जिला अध्यक्ष, राकेश कुमार दांगी को आगर मालवा जिला संग़ठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही सन्दीप बागवान को देवास जिले का अध्यक्ष व राजेश पिल्ले को इंदौर जिला अध्यक्ष, राकेश कुमार दांगी को आगर मालवा जिला संग़ठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा किया गया. इसके बाद सभी पत्रकार साथियों ने सहभोज किया।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |