बेंड – बाजे की धुन पर निकला बाना,महिलाओ ने खेली पाती
😊 Please Share This News 😊
|
बेंड – बाजे की धुन पर निकला बाना,महिलाओ ने खेली पाती
बड़वानी – ठीकरी मे नवरात्रि पर सार्वजनिक महिला मंडल द्वारा निकाली गई यात्रा का प्रारम्भ नगर के मलिहार चौक से होते हुए गाँधी चौक पुराने बस स्टेण्ड, महराणा प्रताप चौक से होकर गुजरा यात्रा मे सेकड़ो की संख्या मे युवतियाँ व महिला शामिल हुए बेंड बाजो की धुन पर महिला गणगौर के गीत पर महिलाओ ने गरबा किया वही यात्रा का जगह पुष्प के द्वारा स्वागत व स्वप्लाहर की व्यवस्था नगर वासियो के द्वारा की गई वही यात्रा मे वंदना राठौड़ दूल्हा एवं दुल्हन के रूप मे गायत्री दसोंधी बन कर नगर मे बाना निकाला गया वही वंदना राठौर ने बताया की हमारे निमाड़ मे गणगौर पर्व बढ़ी धूम धाम से मनाया जाता रणु बाई व धनिया राजा एवं शिव पार्वती की जोड़ी जैसे अमर सभी महिलाओ की जोड़ी हमेशा अमर रहे अतिम मे कार्यक्रम का समापन गोपी विहार कालोनी मे किया गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |