अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार कब्जे से 1.200kg गांजा कीमती 16 हजार रुपये का मशरूका जप्त कर अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार करने में पाई सफलता
😊 Please Share This News 😊
|
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
कब्जे से 1.200kg गांजा कीमती 16 हजार रुपये का मशरूका जप्त कर अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार करने में पाई सफलता
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही को प्राथमिकता से लेकर जिले की पुलिस टीमों को निर्देशित कर लगातार धरपकड़ व कारवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मुखबिरों को लगातार इस तरह के अवैध गोरखधंधे में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के लिए उनसे संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें काम पर लगाया गया है।
एसडीओ(पी) ब्यावरा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अबैध मादक पदार्थ के विक्रय और परिवहन पर लगाम कसने हेतु थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा थाने में एक पुलिस टीम गठित की गई है एवं विश्वास पात्र मुखबिर लगाये गये हैं।
दिनांक 02.04.2022 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति नर्सिंहगढ़ से गांजा लेकर बस में बैठकर ब्यावरा आ रहा है जो ब्यावरा बस स्टैंड पर उतरकर अपने घर मातामंड मोहल्ला ब्यावरा जायेगा । सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा मातामंड मोहल्ला पहुँचकर पानी की टँकी की आड़ में बैठकर इंतजार किया जो थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक ब्यक्ति आया जिसे लाईट के उजाले में घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने अपना नाम कालू भाई पठान उम्र 40 बर्ष निवासी मातामंड मोहल्ला ब्यावरा का होना बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 16,000 रूपये का मिलने से मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी कालू पठान को गिरफ्तार किया गया । अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध के बारे में पूछताछ पर बताया कि सुगन बाई कुशवाह निवासी नर्सिंहगढ़ एवं फूलसिंह दांगी निवासी बापचा से खरीदकर लाना बताया । बाद पुलिस टीम को उक्त दोनों आरोपियों की तलाश में रवाना किया गया जो टीम द्वारा दोनों आरोपियों सुगन बाई कुशवाह व फूलसिंह दाँगी को भी गिरफ्तार किया गया है। बाद आरोपियों के विरूद्ध थाना ब्यावरा (शहर) में अपराध क्रमांक 189/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम उनि. कोमल वर्मा गुप्ता, उनि. एल.एस. भाटी, प्रआर. 649 नरेंद्र सिंह परमार, आर. 850 वीरेंद्र कुशवाह, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 940 योगेंद्र सिंह राजपूत, आर. 454 रामदीन धाकड़, म.आर. 239 कविता रघुवंशी का अहम योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |