माचलपुर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अड़ीबाजी के आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अड़ीबाजी के आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा गम्भीर अपराध में तत्परता से कार्यवाही हेतू लगातार निर्देशित किया गया । थाना माचलपुर में दिनांक 06.04.22 को फरियादी हिन्दुसिंह पिता तूफान सिंह सोंधिया निवासी ग्राम कुमडी ने आरोपी 1.तूफान सिंह सोंधिया 31 साल के द्वारा अड़ीबाजी कर शराब के लिए पैसे मांगने व नही देने पर मोटरसाइकिल में आग लगा देने के संबंध में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 92/2022 धारा 435, 427, 327 ipc का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ व एसडीओपी खिलचीपुर के निर्देशन में थाना माचलपुर पुलिस टीम को शीघ्रता से अड़ीबाजी कर आगजनी के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया
थाना माचलपुर पुलिस टीम द्वारा अड़ीबाजी कर पैसे मांगने बाले आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा 24 घंटो के भीतर ही आरोपी 1.तूफानसिंह सोंधिया 31 साल निवासी ग्राम कुमडी को दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे ,सउनि ताराचंद कुबेर ,आर. 766 रविंद्र, आर 1050 सीताराम , आर 330 नीरज ,आर 1034 दिलीप ,आर 723 श्याम ,आर 968 ईस्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |