😊 Please Share This News 😊
|
खिलचीपुर पुलिस टीम को मिली सफलता,अपह्रत बालक को 24 घण्टे के अंदर किया दस्तयाब, आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुंचाए उनके अंजाम तक
दिनांक 04/04/2022 को फरियादी शिवलाल वर्मा निवासी गादिया चारण ने हमराह अपनी पत्नि के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त बताये पते पर रहता हू खेती किसानी व मजदूरी का काम करता हू। आज दोपहर करीब 12-01 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नि व लडका उम्र करीब 15-16 साल तीनों मोटर साईकिल से मेरे काका ससुर मांगीलाल वर्मा से मिलने भोजपुर गये थे उनसे मिलकर वापस गांव जा रहे थे कि करीब 02-03 बजे भोजपुर नाका खिलचीपुर के आगे मेरे लडके दुर्गेश ने मोटर साईकिल रोकी तो मेरी पनि ने उसे 500 रूपये देकर कहा कि पास में पैट्रोल पम्प है वहा से पैट्रोल डलबा ला में और मेरी पत्नी दोनों वही पर रूक गये थे। में पेशाब करने चला गया वापस लोटकर आया तो मेरी पत्नी कृष्णा बाई ने बताया कि पैट्रोल पम्प के पास रोड पर से घनश्याम वर्मा निवासी चीबडकलां थाना भोजपुर व उसके ससुर मांगीलाल वर्मा, फूलसिंह वर्मा ने मेरे लडके दुर्गश की मोटर साईकल रोकी ओर तीनो ने मेरे लड़के को जबरदस्ती जीप मे बैठा लिया ओर भोजपुर तरफ अपहरण कर ले गये लड़के की मोटर साईकल को घनश्याम का साथी फूलसिंह वर्मा, घनश्याम की जीप के पीछे पीछे ले गया में चिल्लाई लेकिन वह नहीं रूके फिर मैंने व मेरी पत्नि ने आस पास तलाश किया जो नहीं मिला रास्ते में मेरा साडू कमलसिंह वर्मा मिले जिन्हे मैंने पूरी बात बताई तो उन्होने घनश्याम वर्मा का मोबाईल लगाया तो घनश्याम ने उन्हें बताया कि ईंट भट्टे पर काम करने के लिये मैंने शिवलाल वर्मा को देव उठनी ग्यारस को 70 हजार रूपये दिये थे जिसकी मेरे पास लिखा पढी भी है वह मेरे पैसे वापस नहीं कर रहा है इसलिये में उसके लडके को उठाकर केथून ले आया हू । मेरे लड़के की मोटर साईकिल की डिग्गी में गेंहू बेंचने के पैसे भी रखे है। सो रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 166/22 धारा 365, 363, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना 15 वर्षीय अपह्रत किशोर को दस्तयाब कर घटना में प्रयुक्त वाहन ओमनी एवम अपह्रत की मोटर सायकिल को जप्त किया जाकर आरोपी मांगीलाल वर्मा 50 साल निवासी गादियाकला, घनश्याम अहिरवार 27 साल निवासी छिवडकला थाना भोजपुर, अनिल राव 23 साल निवासी गादियाकला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। एवम आरोपी फूलसिंह वर्मा निवासी छिवडकला थाना भोजपुर की गिरफ्तारी होना शेष है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर मुकेश गौड़, सउनि रामदीन कीर, सउनि कैलाश दांगी, प्रआर 268 मोईन अंसारी, आर 395 महेश, आर 103 विकास , आर 227 धर्मेंद्र , आर 729 रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |