रामनवमी पर हिन्दु समाज की निकली ऐतिहासिक सोभायात्रा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनवमी पर हिन्दु समाज की निकली ऐतिहासिक सोभायात्रा
बड़वानी – जिले के ठीकरी मे रामनवमी के उपलक्ष मे रविवार को भव्य सौभा यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा का प्रारम्भ नगर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौक से होकर नगर के मेन रोड, पुराने बस स्टेण्ड से होकर गाँधी चौक पहुंचा इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया सौभा यात्रा मे राम दरबार मे राम लक्ष्मण, हनुमान एवं दुर्गावाहिनी शोभायात्रा मे आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे सेकड़ो की संख्या मे हिन्दु समाज के लोग इस चल समारोह मे शामिल हुए नगर के मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज से से सजाया गया वही नगर के गाँधी चौक मे रंगोली बनाई गई रंगोली मे श्री राम जी के चित्र का आकर्षक रंगोली को देखने के लिए जनता का ताता लगा रहा वही नगर के पुराने बस स्टेण्ड पर राम जी के चित्र की पूजा अर्चना कर श्री राम जी आरती कर प्रसादी वितरण की गई वही सकल हिन्दु समाज के सदस्यों ने बताया की
इस सौभा यात्रा मे सभी समाज के लोग एकत्रित हुए और इस वर्ष के अनुसार हर वर्ष राम नवमी बढ़ी धूमधाम से मनाएंगे इस दौरान नगर मे पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा
राम नवमी क्यों मनाई जाती है?
राम नवमी एक ऐसा हिन्दू त्यौहार है जिसमें पूरे भारतवर्ष में भगवान राम का जन्मदिन हर्शोल्लाश के साथ मनाया जाता है. इस दिन देश में हिन्दू धर्म के अनुयायियों के इस अवसर को काफी धूमधाम से मनाते हैं. कहा जाता है की राम नवमी के दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था.यही कारण है की हर वर्ष इसी दिन हिन्दू धर्म के अनुयायी भगवान राम के जन्मदिवस को राम नवमी के तौर पर धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन बहुत से लोग अपना आस्था प्रकट करने के लिए भगवान राम के लिये व्रत रखते हैं और साथ में भगवान राम का स्मरण भी करते हैं. चूँकि यह पर्व भगवान राम से जुड़ा हुआ हैं इसीलिए हिन्दू धर्म के लोगों के लिए यह दिन काफी शुभ होता है.राम नवमी के दिन ही चैत्र की नवरात्रि का समापन होता है. इस दिन बहुत से हिन्दू लोग अयोध्या जाकर सरयू नदी में स्नान करते हैं. इस दिन बहुत से जगहों में व्रत भी रखे जाते हैं और हवन कराये जाते हैं. ऐंसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से उपासक की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |