बड़वानी में एक होटल व्यवसायी से ठगोरे ने एठे एक लाख बीस हजार रूपये
😊 Please Share This News 😊
|
बड़वानी में एक होटल व्यवसायी से ठगोरे ने एठे एक लाख बीस हजार रूपये
बड़वानी में एक होटल व्यवसायी से ऑनलाइन ठगी हो गई। पहले तो ठगोरे ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर खाना पैक कराया फिर कार्ड से पैसे देने के बहाने ओटीपी मांगा और व्यापारी के खाते से तीन बार मे एक लाख बीस हजार का ट्रांजेक्शन कर लिया। खाते से पैसे कटने का मैसेज मिलते ही होटल संचालक बलराम परमार ने फर्जी आर्मी अफसर को बोला तो फोन बंद कर फरार हो गया। दरअसल परमार रेहगुन में होटल संचालित करते है। सेंधवा दंगो में ड्यूटी का बोल कर
फर्जी आर्मी अफसर ने पांच हजार का खाना पार्सल करने का ऑर्डर दिया। बोला खाना तैयार होने के बाद में आर्मी हमेशा कार्ड से पेमेंट करती है। हमारा ओटीपी आप के पास आएगा। तीन बार ओटीपी आया और होटल संचालक के खाते से एक लाख बीस हजार रुपये निकल गए। होटल संचालक ने कहा पैसे आ नही रही मेरे कट रहे है तो फर्जी अफसर ने फोन बंद कर लिया। फरियादी तत्काल दोस्तों के साथ कोतवाली थाना बड़वानी पहुंचा और ऑनलाइन ठग के खिलाफ शिकायत की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |