वृध्दावस्था में माता-पिता पालन पोषण ना करने और प्रताड़ित कर जमीन को जबरन हड़पने वाले बुजुर्ग पुरुष के लड़के के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आरोपी पर किया अपराध दर्ज। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

वृध्दावस्था में माता-पिता पालन पोषण ना करने और प्रताड़ित कर जमीन को जबरन हड़पने वाले बुजुर्ग पुरुष के लड़के के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आरोपी पर किया अपराध दर्ज।

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

वृध्दावस्था में माता-पिता पालन पोषण ना करने और प्रताड़ित कर जमीन को जबरन हड़पने वाले बुजुर्ग पुरुष के लड़के के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आरोपी पर किया अपराध दर्ज।


वृध्दावस्था में बच्चे माता पिता का सहारा होते हैं, परंतु कुछ बच्चे बुजुर्ग माता पिता का सहारा बनना तो दूर उनको प्रताडित कर उनकी आय के साधन जमीन पर भी जबरन कब्जा कर वेघर कर देते हैं ।

वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें एक लड़के द्वारा अपनी बुजुर्ग पिता की जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें दर-बदर भटकने को मजबूर किया । वहीं थाना प्रभारी खिलचीपुर, जिला राजगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा अपराधी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।

दिनांक 12/04/2022 को फरियादी रामचरण पिता हजारीलाल दांगी उम्र 69 साल नि. ग्राम गुनाखेडी ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट कि मैं ग्राम गुनाखेडी मे रहता हूं। वृद्ध होकर बीमारी से ग्रस्त हूं जिससे मे काम काज नही कर सकता हूं। मेरे 02 लडके कमलसिंह दांगी, तेजसिंह दांगी है। दोनों की शादी हो चुकी है दोनो अलग अलग रह रहे है। मेरे पास 12 बीघा जमीन है जिसमे से मैने अपने दोनो लडको को 04-04 बीघा जमीन बांट दी व 04 बीघा जमीन मैने अपने पास रखी है। मैं खेती बाडी करने में असमर्थ हूं तो मैने अपनी हिस्से की 04 बीघा जमीन अपने लडके कमलसिंह दांगी को दे दी जिसने मेरे से बोला था कि मै तूम्हे प्रति माह खर्च के 03 हजार रुपये व इलाज के अलग से पैसे दूंगा व हर साल खाने के लिये 03 क्विंटल गेहूं दूंगा इसी बात पर मैने अपने लडके कमल को अपने हिस्से की जमीन बोने के लिये दे दी थी अब मेरा लडका कमलसिंह दांगी मुझे खर्च के पैसे, इलाज के पैसे, व खाने के लिये गेंहू नही दे रहा है। मैं अपनी लडकी की लडकियां पूजा दांगी, मनीषा दांगी को अपने साथ रख कर पढा लिखा रहा हूं। जिनका खर्च भी में ही उठा रहा हूं। मेरा लडका कमलसिंह दांगी मुझे खर्च के पैसे नही दे रहा है तो मुझे परेशानी आ रही जिस कारण मैने आज अपने लडके कमलसिंह से बोला की मुझे खर्च के पैसे व इलाज के पैसे दे व खाने के लिये गेहूं दे जिससे हमारा जीवन यापन हो सके। पर मेरे लडके कमलसिंह ने खर्च के पैसै, इलाज के पैसे व गेहूं देने से मना कर दिया जिससे मे काफी अधिक प्रताडित हो चुका हूं। फिर मैने आज पुरी बात अपने बड़े भाई बापूलाल दांगी व गांव के भंवरसिंह पिता शिवसिंह राजपूत को बताई थी। फिर मै थाने पर रिपोर्ट करने आया हूं। सौ रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 177/2022 अभिभावक एवं वरिष्ट नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधि. 2007 की धारा 24 पंजीबद्ध किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि मुकेश गौड़ एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!