समपत्ति संबंधि अपराधों मे सफलता-थाना खुजनेर एवं थाना खिलचीपुर मे हुई चार बारदातो के आरोपी पुलिस की गिरफत मे
😊 Please Share This News 😊
|
समपत्ति संबंधि अपराधों मे सफलता-थाना खुजनेर एवं थाना खिलचीपुर मे हुई चार बारदातो के आरोपी पुलिस की गिरफत मे
संपत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरों के विरुद्ध जिले में चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है
इसी तारतम्य में एसडीओपी राजगढ़ सुश्री सनम बी खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुजनेर उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया के नेतृत्व में थाना थाना खुजनेर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु सघनता से चेकिंग की जा रही है इसी के चलते दिनांक 11/04/22 को बस स्टेंड खुजनेर मे तीन व्यक्तियो के संदिगध अवस्था मे धुमने की सूचना पर आरोपीगण 1- इंदरसिंह पिता गांगारम तंवर उम्र 40 साल निवासी माचलपुर थाना कोतवालीर राजगढ 2- बीरम तंवर पिता गोवर्धन तंवर उम्र 34 साल निवासी माचलपुर थाना कोतवाली राजगढ़ः 3- रमेश पिता हरंचद तवेर उम्र 23 साल निवासी जीरापुरा थाना कोतवाली राजगढ से पूछताछ की गई जिनके द्वारा चोरी करना कबूल किया वग्राम खेडी ,ग्राम लिंबोदा व ग्राम गुनाखेडी चुराया गया मशरुका घर मे छुपाकर रखना बताया गया आरोपीगणो द्वारा निम्मानुसार घटना क्रम बताया गया : –
घटना क्रमांक -1 दिनांक 31/03/22 को फरियादी राहूल पिता गोपाल किरार निवासी लिंबोदा द्वारा थाना आकर जबानी रिपोर्ट किया कि रात्री मे अपने धर पर कमरे मे सो रहा था कि मेरी मम्मी ने मेरे को जगया कि चोर चोर मे उठकर नीचे आया देखा कि मेरी मोटरसायकल एमपी 39 एमक्यू 3723 नही दिखी तो मै दूसरी मोटरसायकल के पीछे गया तो वह नही मिले कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसायकल व पेटी मे रखे नगदी 5 हजार रुपये व एक जोड चांदी की पायजेब चोरी कर ले गया है!
घटना क्रमांक -2 ग्राम खेउी के हरिसिंह यादव ने रिपोर्ट किया कि मेरे घर मे से रात्री के समय कोई अज्ञात चोरी नगदी 75 हजार रुपये व एक मंगलसूत्र पलंग पेटी मे से चोरी कर ले गया है उक्त घटना क्रम से फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 87/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
घटना क्रमांक -3 फरियादी कुशालसिंह पिता श्रीरामलाला दांगी निवासी गुनाखेडी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 28-29/03/22 की रात्री मे अज्ञात चोरो ने घर मे धुसकर पेटी मे रखे नगदी 50 हजार रुपये व एक जोड चांदी आवले चुराकर ले गये है !
घटना क्रमांक -4 ग्रमा गुनाखेउी मे ही दिनांक 28-29/03/22 की रात्री मे अज्ञात चोरो ने भगवानसिंह पिता लक्षीमनारायण दांगी की किराना की दुकान मे धुसकर किराना का सामान व नगदी 10 हजार रुपये चुरा लिये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खिलचीपुर मे अपराध क्रमांक 156/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
1- ग्राम खेडी से चोरी किया मशरूका एक मंगल सूत्र सोने का 05 ग्राम का किमती ₹ 30,000/- रूपये व नगदी ₹43,000/- रूपये कुल मशरूका ₹73,000/- रूपये –
2- ग्राम लिंबोदा से चोरी किया मशरूका एक जोड चांदी की पायजेब किमती- 3,000/- रूपये , नगदी 5,000/- रूपये व चाटूखेडा जोड से एक मोटरसायकल किमती ₹40,000/- रूपये कुल मशरूका – ₹48,000/- रूपये
3 ग्राम गुनाखेडी थाना खिलचीपुर से चोरी किया मशरूका – नगदी ₹50,000/- रूपये व एक जोड चांदी के आवले 500 ग्राम के किमती – ₹30,000/- रूपये , किराना का सामान ( तेल के पाउच ) किमती ₹5,000/- रूपये कुल मशरूका ₹85,000/- रूपये आरोपीगणो से जप्त कुल मशरूका एक मोटरसायकल , एक सोने का मंगल सूत्र , चांदी के पायजेब व चांदी के आवले व किराना का सामान किमती ₹5,000/- रूपये व नगदी कुल मशरुका ₹2,06,000/- रूपये ।
आरोपीगण अपराधि प्रवृत्ति के है जिनके विरूध्द विगत वर्षों में थाना कोतवाली राजगढ व कालीपीठ मे निम्न अपराध पंजीबध्द हुये है
1 आरोपी इंदरसिंह तंवर उम्र 40 साल निवासी माचलपुर थाना कोतवाली राजगढः-
1- अपराध क्रमांक – 507/07 धारा 294 , 336 , 323 , 34 भादवि
2- अपराध क्रमांक 1/08 धारा 380 भादवि
3- अपराध क्रमांक 186/08 धारा -380 भादवि
4- अपराध क्रमांक 254/08 धारा 380 भादवि
5- अपराध क्रमांक 290/08 धारा -379 भादवि
6- अपराध क्रमांक 293/08 धारा -379 भादवि
7 – अपराध क्रमांक 111/08 धारा 379 भादवि
8- अपराध क्रमांक -165/08 धारा -380 भादवि
9- अपराध क्रमांक 56/08 धारा 457, 380 भादवि
10- अपराध क्रमांक 417/10 धारा -34 ( 2 ) आबकारी एक्ट
2- आरोपी बीरम तंवर उम्र 34 साल निवासी माचलपुर थाना कोतवाली राजगढ़ः-
1- अपराध क्रमांक 445/07 धारा 294, 323, 506 भादवि
2- अपराध क्रमांक 148/16 धारा 347 , 147 , 148 , 294 , 323 , 506 , 34 भादवि
3- रमेश तंवर उम्र 23 साल निवासी जीरापुर थाना कोतवाली राजगढः-
1- अपराध क्रमांक 100/16 धारा – 498 ए , 406 भादवि उक्त आरोपीगणो की गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुजनेर उनि रजनीश सीरोठिया, स.उनि.जगदीश यादव, प्र.आर.रामकैलाश दांगी, अविनाश शर्मा, बिहारी, आर.कपिल ,दिग्पाल, सुनील, अरसद एवं फिगर प्रिट एक्सपर्ट उनि गोठरिया, थाना खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गौड, उनि प्रवीण जाट, सैनिक संजय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |