ग्राम लोनसरा में किसान के साथ दिनदहाड़े लूट तीन बदमाशो ने बाइक अड़ा कर किसान का रास्ता रोका और धमका कर 50 हजार रुपये और मोबाइल लूटा
😊 Please Share This News 😊
|
किसान के साथ दीन दहाड़े हुई लूट
बड़वानी
बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप ग्राम लोनसरा में किसान के साथ दिनदहाड़े लूट हो गई। तीन बदमाशो ने बाइक अड़ा कर किसान का रास्ता रोका और धमका कर 50 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
लोनसरा के किसान दयाराम डोडवे बड़वानी को-आपरेटिव बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर दोपहर में घर जा रहा था तभी ग्राम सजवानी-लोनसरा के बीच बाइक पर आए तीन युवकों बाइक सामने अड़ा दी और मना करने पर भी जेब से 50 हजार रुपए और मोबाइल निकालकर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने बाइक की चाबी निकालकर दूर फैंक दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |