हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत के माममें में राजपुर पुलिस ने हाइड्रा क्रेन को किए जप्त विभिन्न धाराओं में किया मामला दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत के माममें में राजपुर पुलिस ने हाइड्रा क्रेन को किए जप्त विभिन्न धाराओं में किया मामला दर्ज
बड़वानी
बड़वानी के राजपुर मे ग्राम टांडा में हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत के माममें में राजपुर पुलिस ने आज हाइड्रा क्रेन को जप्त कर 304ए ओर अन्य मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज किया गया है बता दे कि राजपुर से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम टांडा में कल क्रेन का टायर चढ़ने से 32 वर्षीय सुवालाल पिता कालू की मौके पर मौत हो गई थी मौके पंहुचे मृतक के भाई सहित ग्रामीणों ने क्रेन चालक को पकड़ने का प्रयास भी किया था लेकिन वो मौके से भागने में कामयाब हो गया था जिसके बाद आज राजपुर पुलिस ने नारावला फाटे के पास से हाइड्रा क्रेन को जप्त कर राजपुर थाने लाये है वही राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कल शाम की बात है राकेश वास्कले निवासी खड़की टांडा इन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपने भाई सुवालाल के साथ में मजदूरी कर राजपुर से अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में एक हाइड्रा मशीन आई और उसका जो चालाक है उसने काफी तेजी और लापरवाही से चलाते हुए सुवालाल को टक्कर मार दी जिससे सुवालाल को चोटे आई है जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई है इसमें हमने धारा 304 ए और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और प्रकरण विवेचना में लिया है जो हाइड्रा क्रेन है वह भी पुलिस कस्टडी में है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |