राशन की गड़बड़ी मे प्रबंधक और विक्रेता पर केस दर्ज ,बड़वानी जिले मे राशन की गड़बड़ी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
😊 Please Share This News 😊
|
राशन की गड़बड़ी मे प्रबंधक और विक्रेता पर केस दर्ज ,बड़वानी जिले मे राशन की गड़बड़ी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
बड़वानी
बड़वानी – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले मे भरे मंच जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड किया था वही गरीबो के राशन की गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए थे वही बड़वानी जिले के आला अधिकारी भी लगातार राशन की गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही कर रहे है ऐसा ही मामला बड़वानी के ठीकरी नगर पंचायत के पिपरी शासकीय उचित मूल्य दुकान का है 11 अप्रेल को गरीबो को राशन नहीं मिलने के कारण हितग्राही स्थानीय भाजपा नेता सुमित जायसवाल व प्रशांत महाजन को सुनाई स्थानीय नेताओं के द्वारा मोके पर पहुंच कर इस मामले मे तहसीलदार मुन्ना आढ़ को अवगत कराया तहसीलदार द्वारा एक्शन लेते हुए राशन दुकान को सील कर दिया गया वही राजपुर एस डी एम वीर सिंह चौहान भी अपने छेत्र मे जनता की समस्याओ के प्रति जागरूक नजर आ रहे है ज़ब राशन दुकान की जांच की गई तो राशन वितरण न करना, ऐईपीडीएस पोर्टल की स्टॉक रिपोर्ट और उचित मूल्य दुकान का स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने पर 1990 किवंटल गेहूं,624 किवंटल चावल,1,42 किवंटल शक़्कर एवं 16 किवंटल नमक का अंतर पाया गया इस संबंध मे उचित मूल्य दुकान पिपरी के प्रबंधक रमेश पिता शंकर यादव, एवं विक्रेता नितेश पिता गोविन्द यादव पर राशन के अंतर की समाग्री के वितरण संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए इस मामले मे राजपुर एस डी एम ने 17अप्रेल को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ठीकरी पुलिस को प्रतिवेदन दिया था वही ठीकरी पुलिस थाना प्रभारी अजय राजुरिया के मार्गदर्शन मे उप नि. देवराम कुमरावत द्वारा अपराध क्रमांक 145/2022धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है इसके पूर्व मे ठीकरी सेगवाल दुकान मे शिकायत दर्ज हुई थी और राशन की हेरा फेरी के आरोप लगे थे परन्तु शिकायत के बाद हुई कार्यवाही अब तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आयी है!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |