जीप और कार मे भीड़त, शराब लूट कर ले गए ग्रामीण
😊 Please Share This News 😊
|
जीप और कार मे भीड़त, शराब लूट कर ले गए ग्रामीण
बड़वानी -बड़वानी के समीप छोटी कसरावद स्थित नर्मदा पुल पर जीप-कार में भिड़ंत हो गई, जिसमे कर स्वर दम्पत्ति घायल हो गए। दुर्घटना के बाद शराब से भरी जीप से लोग शराब लूट ले गए। बड़वानी से धार जिले की ओर जा रही तेज रफ्तार तूफान जीप ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में स्विफ्ट सवार दंपत्ति को आई चोट आई है। दुर्घटना के बाद तूफान चालक और उसका साथी वाहन छोड़ कर फरार हो गए। जीप में शराब भरी हुई थी जिसे लोग लूट कर ले गए। बड़वानी पुलिस ने शराब जब्त कर ली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |