राजपुर मृतक की पत्नी गांव वालों के साथ सुबह से ही मजदूरी के लिए निकल कर गांव वालों पर जमीन विवाद के कारण हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को करती रही गुमराह राजपुर पुलिस ने 4 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश,पत्नी ही निकली हत्यारी – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

राजपुर मृतक की पत्नी गांव वालों के साथ सुबह से ही मजदूरी के लिए निकल कर गांव वालों पर जमीन विवाद के कारण हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को करती रही गुमराह राजपुर पुलिस ने 4 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश,पत्नी ही निकली हत्यारी

😊 Please Share This News 😊

 

जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

राजपुर मृतक की पत्नी गांव वालों के साथ सुबह से ही मजदूरी के लिए निकल कर गांव वालों पर जमीन विवाद के कारण हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को करती रही गुमराह राजपुर पुलिस ने 4 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश,पत्नी ही निकली हत्यारी

 

संवाददाता शुभम जायसवाल बड़वानी

बड़वानी -बड़वानी के राजपुर मे दिनांक 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे टीआई राजपुर राजेश यादव को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम दानोद में सुरेश भिलाला अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा है जो सूचना मिलने पर तत्काल टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल एवं मृत शरीर का निरीक्षण करने पर मामला प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने का पाया गया जो मृतक की बहन काली बाई की रिर्पोट से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति एवं एसडीओपी श्री पदमशीह बघेल के मार्गदर्शन में टी आई राजपुर राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की जो टीम ने लगातार वैज्ञानिक तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक रूप से अनुसंधान करते हुए अंधे कत्ल का पर्दा फाश किया टी आई ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें उन्होने देखा कि घटनास्थल पर खून पड़ा था एवं उसके गोबर से लीपना के निशान भी दिख रहे थे और जो चोट है उसको देखकर लग रहा था कि चोट करीब 8 से 10 घंटे पुरानी है आज रात में ही किसी व्यक्ति ने इसको चोट कारित की है जो जांच के दौरान आई साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की शक की सुई उसकी पत्नी की तरफ घूमी ।गोबर से लिपने के बारे में पुछताछ करने पर मृतक की पत्नि ने कहा है मुझे नहीं पता। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली थी कि मृतक की पत्नी के पेटीकोट में भी खून लगा हुआ है महिला आरक्षक ललीता के द्वारा बारीकी से देखा गया तो उसमें खून लगा होना पाया गया जब पत्नी से खून लगने के संबंध पूछा गया तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई एवं पुलिस को गुमराह करती रही और अंततः मनोवैज्ञानिक, वैज्ञानिक, आधार पर हिकमत अमली से जब उससे पूरी पूछताछ की गई तो पत्नी पुलिस के सवालों में उलझ गई एवं अंततः उसने स्वीकार किया कि रात में पति शराब ज्यादा पिए हुआ था गाली गलौज कर रहा था इसलिए गुस्से में आकर मैंने दाराते से उसके सिर में वार किए थे जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी एवं घटना छुपाने के लिए मैंने खून को गोबर से लिप दिया था एवं सुबह सुबह जल्दी मजदूरी के लिए निकल गई थी ताकि मुझ पर कोई शक नहीं करें और मजदूरी पर जाने के बाद की उसने घटना की कहानी पूरी बनाई थी ।
पुलिस ने पत्नी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त दराता जब्त कर लिया है ।साथी आरोपीया के खून लगे कपड़े भी जब्त किए हैं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा
एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!