कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता, हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता, हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
जिले में पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है दिनांक 19/04/2022 ग्राम धनवास कला में रात्रि में खेत में बकरी चरने को लेकर हुए विवाद में फरियादी कैलाशीबाई पति बापुलाल निवासी धनवास कला की जिला अस्पताल राजगढ़ से प्री एम एल सी प्राप्त हुई जांच में देहाती नालसी क्रमांक 0/22 धारा 307, 294, 324, 323, 34 भादवि विरुद्ध 1 लखन निवासी धनवास कला, 2 गेंदालाल निवासी धनवास कला 3 गेंदालाल की पत्नी निवासी धनवास कला, पर थाने में अपराध क्रमांक 107/2022 पंजीबंद किया गया अपराधियो की तलाश हेतु टीम गठित कर तुरन्त कारवाही की गई अपराधी शातिर किस्म के होने से उनको घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया, माननीय न्यायलय पेश किया जावेगा
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कालीपीठ एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |