माचलपुर मे बैंक ऑफ इंडिया की ए टी एम मसीन तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये उड़ाये
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर मे बैंक ऑफ इंडिया की ए टी एम मसीन तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये उड़ाये
माचलपुर:नगर के सबसे व्यस्ततम अस्पताल चौराहे से देर रात्रि को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को वेल्डिंग कटर से एटीएम मशीन को तोड़ कर मशीन से लाखो रुपये चोर ले उड़े बेक ऑफ़ इंडिया के एरिया मैनेजर जगमाल मीणा ने बताया कि कल एटीएम मशीन में
15 लाख 33 हजार रुपये डाले गए थे उन्होंने हमारे प्रदेश ब्यूरो हैड बी एस मण्डलोई को पूछने पर बताया कि एटीएम मशीन पर रात्रि को कोई गार्ड की डयूटी नही रहता है बतादे की ये बैंक की सबसे बड़ी लापरवाही उजागर करता है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनार्रे ने बताया कि रूटीन गश्त पर हम रात्रि 3 बजे एटीएम मशीन चेक करने पहुँचे तो वहां पर एटीएम मशीन टूटी पाई गई बैंकऑफ इंडिया व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी व जीरापुर,खिलचीपुर, छापीहेड़ा थाना प्रभारी सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट,व डॉग स्क्वायड मोके पर जांच के लिये पहुच गये है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |