असंतुलित होकर पलटी खाई मारुती आर्टिका, दो की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
असंतुलित होकर पलटी खाई मारुती आर्टिका, दो की मौत
बड़वानी -जिले के ठीकरी थाना अंतर्गत ग्राम बरुफाटक के श्याम ढाबे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमे मारुती आर्टिका कार से सवार ठीकरी की और जा रहे थे तभी मारुती आर्टिका कार mp 09wk0482का अचानक संतुलन बिगड गया और वाहन 2-3 पलटी खा गया जिसमे कार सवार दो की मोके पर मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को ठीकरी शासकीय अस्पताल मे रेफर किया है वही दो लोगो के मर्ग क़ायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सूत्रों के अनुसार मृतक राजेंद्र पिता रंजीत उम्र 45 साल निवासी ग्राम जानती जिला जलगांव महाराष्ट्र विक्रम पिता उदयसिंह से उम्र 35 साल निवासी करूंपुरा की पुष्टि हुई है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |