जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले भर में कार्रवाई लगातार जारी
😊 Please Share This News 😊
|
जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले भर में कार्रवाई लगातार जारी
राजगढ़ जिले में
पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 25/04/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये 07 आरोपियों को हिरासत में लिये।
हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई।
थाना लीमा चौहान से जुआरी अरुण वाल्मीकि, राकेश मालवीय एवं विनोद मालवीय सर्व निवासी भ्याना, थाना खिलचीपुर से जुआरी राधेश्याम कंजर, महेश कंजर एवं लक्ष्मीनारायण कंजर सर्व निवासी कछोटिया ।
इसी प्रकार पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते लिखाते सट्टा कारोबारी को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई।
थाना सारंगपुर से सट्टा कारोबारी राजकुमार परमार निवासी पडाना ।
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |