खिलचीपुर पुलिस को मिली सफलता, लूट व हत्या का पर्दाफाश,लूट एवं हत्या के जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
खिलचीपुर पुलिस को मिली सफलता, लूट व हत्या का पर्दाफाश,लूट एवं हत्या के जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को
दिनांक 21/04/22 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लूटपाट कर हत्या कर दी गई प्राप्त सूचना पर मृतक लालसिंह पिता छीताजी तंवर उम्र 33 साल नि. बघेला का पुरा की मृत्यु की जांच के दौरान सफीना फार्म जारी कर तलब शुदा पंचानों के समक्ष लाश पंचायतनामा तैयार किया गया। लाश पंचायतनामा में मृतक लालसिंह के सिर में गंभीर प्राणघातक चोटें पाई एव दोनो कान से सोने की मुर्की कीमती ₹65,000/- रुपये खीचने से कान फटे पाये गये मृतक का पीएम कराया जाकर प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 302, 397, 34 भादवि का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/22 धारा 302, 397, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेहीयान लखन तंवर निवासी मान्यापुरा व कंवरलाल तंवर निवासी धामन्दा मे पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि बजेसिंह की शादी में जाने के लिये खिलचीपुर पिकअप की बैटरी चार्ज कराने कि लिये मोटर सायकिल से आये थे जहां पर हम दोनो ने बैटरी दुकान पर डालकर बस स्टैंड शराब के ठेके पर आ गये जहां हमे लालसिह तवर निवासी बघेला का मिला जिसके साथ बैठकर हमने शराब पी ।
लालसिंह के पास जेब में नोटो की गडड़ी रखी हुई थी तो हमने लालसिंह से पूछा कि इतने पैसे क्यों लाया है तो लालसिंह बोला कि सोने की रकम पहन कर घर जाउगा इतने में लालसिह की पत्नि आ गई जिससे लालसिह ने 4 हजार रू और ले लिये हम दोनो दारू पीने के बाद लालसिंह से बोलकर चले गये कि शाम को खिलचीपुर में मिलना हम दोनों सालपुरा शादी से लौट कर आते है फिर हम दोनो बैटरी लेकर मान्यापुरा चले गये जहा पर पिकअप स्टार्ट नहीं हुई तो लखन, रामबाबू तंवर का टेक्टर मांगकर अपने परिवार के साथ सालपुरा शादी में पहुंचा व कवरलाल अपनी मोटर सायकिल से शादी में पहुंच गया शाम करीब 4 बजे लखन अपने परिवार को टेक्टर से वापस मान्यापुरा ले आया व कंवरलाल परिवार को शादी में छोड़कर अपनी मोटर सायकिल से मान्यापुरा आ गया जहां पर हम दोनों ने लालसिह की रकम छीनने की योजना बनाकर खिलचीपुर आ गये । जहां लालसिंह का पता किया तो लालसिह सोमवारिया शराब के ठेके पर मिला जहां से हमने एक कोलड्रिग की बोटल में शराब मिलाकर व एक सफेद का क्वाटर लिया और बघेला के पुरा के रास्ते पर हम तीनो ने शराब पी । लालसिंह अपने घर जाने लगा तो जिसे हमने रोका और कहा कि कहा जा रहा है और दारू पीते है तो लालसिंह नहीं माना और अपनी मोटर सायकिल पर जाकर बैठ गया तो लखन ने डण्डा की सिर में पीछे से मारा व दूसरा डण्डा सिर मे मारा तो वह मोटर सायकिल से नीचे गिर गया फिर हम दोनो ने लालसिंह का उठाकर रोड किनारे पटक कर हम दोनों ने डण्डे व पत्थर से मारपीट की जिससे लालसिंह बेहोश हो गया हमने लालसिंह के दोनों कानो की मुर्की खीच ली । तभी एक मोटर सायकिल आती दिखी जिसे देखकर हम भाग गये बाद में हम दोनों ने मुर्की का बटवारा कर लिया। बाद आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगण से एक-एक सोने की मुर्की जप्त व एक मोटर सायकिल व घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया, आरोपीगण को न्यायालय पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि मुकेश गौड़ , व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |