ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई अवैध शराब सप्लाई करने वाले 07 आरोपी पकड़ाए
😊 Please Share This News 😊
|
ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई
अवैध शराब सप्लाई करने वाले 07 आरोपी पकड़ाए
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा
अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है
जिले में दिनाँक 26/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 35लीटर देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 07 प्रकरण में 07 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है:- थाना बोड़ा से साहिल निवासी कुंवरकोटरी, थाना पचोर से रविताबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना खुजनेर से विष्णुबाई कंजर निवासी नानोरी, थाना तलेन से दौलतबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना कुरावर से आरतीबाई मनोरिया निवासी सुभाष नगर थाना कालापीपल, थाना कुरावर से रघुनाथसिंह निवासी जानूखेड़ी, थाना मलावर से रतनलाल निवासी गींदौरमीणा ।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |