बोहरा समाज ने अदा की नमाज
😊 Please Share This News 😊
|
बोहरा समाज ने अदा की नमाज
बड़वानी – बोहरा समाज राजपुर द्बारा हकिमी मस्जिद मे रमजा़न के पवित्र माह मे अंतिम शुक्रवार को नमाज़ अदा की गयी नबी के नाम की तसबी कर विशेष नमाज़ अदा कर अल्लाह से अपने गुनाह की माफी मांगी गयी नमाज़ रोजा़ इबादत कबुल करने की दुआ की सभी के जीवन मे सुधार होआपस मे सभी से भाई चारा बना रहे हमारा देश विश्व पटल पर मार्ग दर्शक बना रहे।इस अवसर पर ५३ धर्म गुरु सैय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की लंबी आयु के लीए दुआ की । सभी समाज जन सफेद पोषाक पहने व महिलाए रीदा पहनकर नमाज़ मे शामील हुए । इस अवसर पर समाज-जनो को मुबारक बादी पेश की ।नमाज़ पश्चात ईमाम हुसैन अ.स.की मजलीस अक्द की गयी ईमाम हुसैन की भुख प्यास को याद कर आपके ग़म मे पुर जोश मातम हुआ ।यह जानकारी समाज के मुल्ला अलीअसगर बुरहानी द्बारा दी गयी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |