ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई अवैध शराब सप्लाई करने वाले 18 आरोपी पकड़ाए
😊 Please Share This News 😊
|
ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई
अवैध शराब सप्लाई करने वाले 18 आरोपी पकड़ाए
जिले में दिनाँक 27-28/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 18 प्रकरण में 18 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना लीमाचौहान से पूजा कंजर निवासी दयाखेड़ी, थाना बोड़ा से मोहन वर्मा निवासी दौलतपुरा, थाना कुरावर से 2 में प्रकरण बनासोबाई कंजर निवासी सुभाष नगर थाना कालापीपल एवं भगवानसिंह राजपूत निवासी जानूखेड़ी, थाना माचलपुर से कलीबाई कंजर निवासी कालीकाबे, थाना लीमाचौहान से आरती कंजर निवासी दयाखेड़ी, थाना राजगढ़ कोतवाली से कैलाश तँवर निवासी लक्ष्मणपुरा, थाना पचोर से नीतू चौहान निवासी कंजरपुरा, थाना कुरावर से 2 प्रकरण में वनदेवी कंजर निवासी सुभाष नगर थाना कालापीपल एवं हीरालाल अहिरवार निवासी वार्ड नंबर 11 कुरावर, थाना ब्यावरा शहर से 4 प्रकरण राहुल शिवहरे, भौनसिंह यादव निवासी तलावली, रमेश मईया निवासी हजारीबाग एवं कैलाश सेन निवासी कंसोरकला, थाना मलावर से मांगीलाल निवासी सुंदरपुरा, थाना खुजनेर से लक्ष्मीनारायण कुंभकार निवासी चाटूखेड़ा, थाना खिलचीपुर से 2 में प्रकरण गीताबाई कंजर निवासी कछोटिया एवं रामबाबू दांगी निवासी कछोटिया।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |