डीलिस्टिंग महारैली जनजाति सुरक्षा मंच बड़वानी जिले की 1 मई को निकलने वाली रैली के लिए जनजाति सुरक्षा मंच सदस्यों ने ठीकरी विकासखंड के 15 गांवों में संपर्क कर रैली में 1 तारीख को पधारने का आग्रह किया
😊 Please Share This News 😊
|
डीलिस्टिंग महारैली जनजाति सुरक्षा मंच बड़वानी जिले की 1 मई को निकलने वाली रैली के लिए जनजाति सुरक्षा मंच सदस्यों ने ठीकरी विकासखंड के 15 गांवों में संपर्क कर रैली में 1 तारीख को पधारने का आग्रह किया
धर्म बदलने वालों का खत्म हो आरक्षण
-महारैली निकालकर जनजातीय समाज भरेगा हुंकार
-प्रदेश के 22 जनजातीय जिलों में सभाएं करेगा जनजातीय सुरक्षा मंच
ठीकरी धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने का मुद्दा गर्मा गया है। इस विषय पर जागरूक हुआ जनजातीय समाज आज से एक जुटता दिखाने जा रहा है।बड़वानी के भीमनायक महाविद्यालय मैदान से शुरू हो रहा यह महाअभियान प्रदेश के सभी 22 जनजातीय जिलों तक जाएगा। जहां जनजातीय सुरक्षा मंच के तत्वाधान में सभा और महारैली कर जनजातीय समाज न केवल सरकार का ध्याान आकृष्ट करेगा, बल्कि धर्मांतरितों को लाभ से वंचित करने की मांग भी करेगा। इसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच बड़वानी जिले की 1 मई को निकलने वाली रैली के लिए जनजाति सुरक्षा मंच सदस्यों ने ने ठीकरी विकासखंड के 15 गांवों में संपर्क कर रैली में 1 तारीख को पधारने का आग्रह किया
अंजना पटेल एडवोकेट एडवोकेट
प्रांतीय सदस्य जनजाति सुरक्षा मंच ने लोगो के गांव गांव जाकर निमंत्रण दे रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |