उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित।
😊 Please Share This News 😊
|
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई सेकण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय माचलपुर के हायर सेकेंडरी परीक्षा में 15 छात्र/छात्राएं प्रथम रहे जिसमे गणित संकाय में भैया अंकित लववंशी 83.2% अंक प्राप्त क़र प्रथम एवम बहिन ज्योति तोमर ने जीव विज्ञान संकाय में 78.6 %अंक प्राप्त किये इसी क्रम मे बहिन रीना दांगी 77.2% एवम भैया विनय सोनी 77 % परीक्षा मे इसी क्रम मे हाई स्कूल में बहिन मनीषा गुजरती 90.6 %अंक प्राप्त क़र प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम भैया पिंटू वर्मा 88.6% अंक प्राप्त किये इसी क्रम मे भैया आकाश वर्मा 81%भैया कन्हैया वर्मा 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया हाईस्कूल परीक्षा मे 33 छात्र छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय का औसत परीक्षा परिणाम 95% प्रतिशत रहा । प्राचार्य जुगल किशोर शर्मा आचार्य चंद्रशेखर व्यास, अभिषेक दुबे, दीपक राठौर ने विद्यालय एवं समिति परिवार की और से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले भैया बहिनों के परिवार के बीच जाकर भैया /बहिनों को पुष्पहार एवम मिठाई भेंट कर शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाये की l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |