नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही,फरियादिया के परिजनों से झगडे के 10 लाख रूपयें मांगने वालों पर किया मामला दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही,फरियादिया के परिजनों से झगडे के 10 लाख रूपयें मांगने वालों पर किया मामला दर्ज
नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला कोतवाली राजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें फरियादी से आरोपियों ने झगड़े के रूप में ₹10,00,000 (दस लाख) रुपए मांगे। वहीं थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़, जिला राजगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 29.04.22 को फरियादिया नि0 ग्राम करेडी, थाना राजगढ़ ने रिपोर्ट किया कि शादी के एक साल बाद मेरे पति राजेश वर्मा का एक्सिडेंट हो गया था जिसमें मेरे पति के दोना पैर व रीड की हड्डी में चोट आई तब में अस्पताल में इलाज के दौरान उसके साथ रही बाद में हमारा झगडा होने से अपने घर आ गई, रिस्तेदारें के समझाने के बाद भी समझोता नहीं हुआ में राजेश के साथ दौबारा नहीं रहना चाहती। सामाजिक रीति रिवाज से कई बार समझोते का प्रयास किया और बार-बार समझौते की पंचायत हो गई मेरे ससुराल में मेरा पति राजेश, मेरे परिवार के लोगो से झगडे के 10 लाख रूपये मांगने लगा। आज दिनांक 29.04.22 को दोपर करीब 3 बजे करेडी ग्रिड के पास पंचायत में मेरा ससुर जगदीश वर्मा आरै देवर सुनील वर्मा एवं पति राजेश वर्मा ने झगडे के 10 लाख रूपये देने के बाद ही मुझे दूरसरी जगह शादी करने देगे नहीं तो कोई शादी करने बताये उनको देख लेंगे की धमकी दी।
फरियादी की रिपोर्ट को थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना राजगढ़ में अप.क्र. 254/22 धारा 384 भादवि के तहत पंजीबद्ध जाकर विवेचना में लिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |