रोको-टोको अभियान में चोरी के वाहन चलाने वालो को पकडने में सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता एक बार फिर चोरी के वाहन चलाते 02 आरोपी सारंगपुर पुलिस के हत्थे चढ़े, 02 मोटरसाईकिले कीमती ₹80,000/- रू जप्त करने मे सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

रोको-टोको अभियान में चोरी के वाहन चलाने वालो को पकडने में सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता एक बार फिर चोरी के वाहन चलाते 02 आरोपी सारंगपुर पुलिस के हत्थे चढ़े, 02 मोटरसाईकिले कीमती ₹80,000/- रू जप्त करने मे सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता

😊 Please Share This News 😊

 

जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे रोको टोको अभियान एवं विशेष वाहन चेकिंग मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जी व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को चोरी गई मोटरसाईकिल जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।


दिनांक 29.04.22 को अकोदिया नाका वाहन चेकिग के दौरान एक व्यक्ति अकोदिया तरफ से सारंगपुर मोटरसाईकिल पर आ रहा था मोटरसाईकिल चालक पुलिस चैकिंग को देखकर गाङी पलटाकर कर भागने का प्रयास किया जिसको हमराह बल की मदद से पकङा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम कय्युम खां उम्र 44 वर्ष नि डाडियावाङी सारंगपुर का होना वताया चालक की मो.सा हीरो स्पेलेण्डर काले सिल्वर रंग की नं. एमपी 39 वीए 0286 को व्हीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर पाया कि चेसिस नंबर सही था व इजन नं. अलग मिला एवं किठोर रोङ जोङ वाहन चेकिंग के दौरान किठोर रोङ तरफ एक मोटर सायकल से आती दिखाई दी जो पुलिस चैकिग को देखकर मो.सा चालक द्वारा गाङी की स्पीड तेज कर दी जिसको रूकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास किया जिसको हमराह वल से पकङा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश सूर्यवंशी नि काचरिया पुरोहित सारंगपुर का होना वताया जिसकी मोसा.एचएफ डीलक्स के नं. एमपी 39 एमसी 2944 को व्हीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर पाया चेसिस व इजन नं. अलग-अलग वाहन के मिले आरोपीयो के विरूद्ध धारा 41(1-4) , 102, दप्रस. 379 भादवि का दण्डनीय अपराध पाया जाने से थाने पर इस्तगासा क्रमांक 06/22 एव 07/22 का पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया है
थाना सारंगपुर द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही।
उक्त कार्यवाही में जिला राजगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उनि अभय सिह आर 267 नवीन राजपूत आर 197 पवन शर्मा आर 568 छत्रपाल आर 1003 रवि कुमार आर चालक 474 राकेश चौकटिया की अहम विशेष भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!