सुठालिया पुलिस टीम ने किसान की जेब से 10 हजार रुपये निकालने वाले आरोपी को चुराए रुपये सहित धरदबोचा
😊 Please Share This News 😊
|
सुठालिया पुलिस टीम ने किसान की जेब से 10 हजार रुपये निकालने वाले आरोपी को चुराए रुपये सहित धरदबोचा
दिनांक 03/05/2022 को फरियादी हिम्मतसिह पिता रामरतन गुर्जर निवासी ग्राम टोडी ने थाने आकर बताया कि कल दिनांक 02.05.2022 को मै घर से सुठालिया सामान लेने के लिये आया था मैने दोपहर करीब 03.00-03.30 बजे पंजाब बैकं के सामने कियोस्क सैंटर से 10,000 रुपये सामान खरीदने के लिये निकाले और कुर्ते की जेब मे रख लिये और तम्बाकू खाने लगा तभी मेरे पास एक 18-20 साल उम्र का लडका आया जिसके दांये हाथ की भुजा पर शम्भू गुदा था जिसने सफेद टीशर्ट और पीला पैंट पहन रखा था जो दुबला पतला था वह थोडी देर मेरे पास खडा रहा और चला गया थोडी देर बाद तम्बाकू खाकर मैने मेरी जेब मे रखे पैसे देखे तो मेरी जेब मे पैसे नही थे । मेरे पास जो लडका खडा था वह मेरी जेब मे रखे 10,000 रुपये चोरी करके ले गया । थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को संपूर्ण हालात से अवगत कराया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को मामले को गंभीरता से लेते आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया । थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया तथा टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश करना शुरु की । दिनांक 04/05/2022 को थाना प्रभारी सुठालिया को सूचना मिली कि उस हुलिये का व्यक्ति जिसकी भुजा पर शंभु गुदा है ब्यावरा बस स्टैंड पर कही जाने के लिये खडा है । सूचना से अपनी टीम को अवगत कराकर थाना प्रभारी सुठालिया ब्यावरा बस स्टैंड पर पहुंचे जहां उस हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा मौके पर उससे नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम शुंभु जाति बाबरी फूलमाली उम्र 20 साल निवासी धौर्रा जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश का होना बताया जिससे पुछताछ की तो उसने सुठालिया में घटना करना कबुल किया । जिसके कब्जे से 9,400 रूपये व फरियादी की बैंक पासबुक जप्त की गई । आरोपी द्धारा 600 रूपये र्खच करना बताया जिसे गिरफ्तार किया व अन्य मामलो में भी पुछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी व उनकी टीम के सउनि शिवराज मीना, प्रधान आरक्षक 583 सतीश त्यागी, प्रआरक्षक 491 विनोद यादव, आरक्षक 687 सुरज, आरक्षक 944 नरेश ओझा, सायबर शाखा से आरक्षक 252 शशांक, आरक्षक पवन, मआरक्षक 987 इतिश्री, आरक्षक चालक 162 विनोद का महत्वपुर्ण व अहम योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |