माचलपुर में क्षत्रिय गुर्जर समाज का दसवां  सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 मई रात्रि में संपन्न हुआ – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

माचलपुर में क्षत्रिय गुर्जर समाज का दसवां  सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 मई रात्रि में संपन्न हुआ

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

माचलपुर में क्षत्रिय गुर्जर समाज का दसवां  सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 मई रात्रि में संपन्न हुआ

संवाददाता बी.एस.मंडलोई माचलपुर

माचलपुर: माचलपुर में क्षत्रिय गुर्जर समाज का दसवां  सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 मई रात्रि में संपन्न हुआ जिसमें 31जोड़े परिणय सूत्र में बंधे श्री देवनारायण नवयुवक समिति क्षेत्र माचलपुर के तत्वधान में इस सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया समिति के सभी सदस्य लगभग 2 माह से इस सम्मेलन की तैयारियों में लगे हुए थे माचलपुर जीरापुर क्षेत्र के गुर्जर समाज के गांव गांव जाकर सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने हेतु समाज के लोगों से संपर्क के में लगे रहे जिसमें सभी गुर्जर समाज के काम से समिति को सहयोग प्राप्त हुआ कहीं-कहीं तो समिति के सम्मेलन में सहयोग के लिए समाज के गांव में जाने पर समाज के लोगों द्वारा फूल मालाओं से समिति का स्वागत किया जाता रहा गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष हरि सिंह चाड पूर्व मंडी अध्यक्ष माचलपुर ने बताया इस सफल आयोजन में पूरे समाज का सहयोग हमें तन मन धन से प्राप्त हुआ और नगर माचलपुर के सभी समाज और सभी हिंदू संगठनों के द्वारा अच्छा सहयोग मिला हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं वही गुर्जर युवा समिति के अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर लिंबोदा ने बताया कि मैं और मेरी पूरी युवा टीम ने लगभग 2 महीने से इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे जहां हमें पूरे समाज का सहयोग मिला मैं सभी समाज बंधु नगर माचलपुर के सभी समाज बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं वीडियो समाज की वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाना कितना आवश्यक हो गए ऐसे आयोजन एकदम कम खर्च में विवाह संपन्न होते ही साथ ही हर समाज हर पार्टी का व्यक्ति विवाह में शामिल होता है साथ ही नगर माचलपुर में हुई चोरी बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटकर मात्र 9 दिन में चोरों को पकड़ कर उनके सही अंजाम तक पहुंचाने वाले के पास थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे का फूल माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जी विधायक प्रियव्रत सिंह खींची पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी वीरेंद्र सिंह गुर्जर जिला का अध्यक्ष अलावा गोविंद सिंह गुर्जर भैसाना घनश्याम एडवोकेट झालावाड़ गुर्जर युवा समिति के अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर सुजान सिंह जी कुंडी खेड़ा बालू सिंह जी पंचायत सचिव कचनारिया प्रेम नारायण कुंडालिया देव सिंह पटेल बामने खेड़ी घनश्याम माचलपुर सुरेंद्र सिंह माचलपुर इंदर सिंह लिंबोदा राजू महोली अर्जुन महोली लाल सिंह पोसवाल गोपाल सिंह अध्यापक ज्ञान सिंह अध्यापक गोवर्धन इंदर सिंह डूंगरी रामबाबू पीरुलाल देवकरण और सभी समिति के सदस्य उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!