करनवास पुलिस टीम को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार कर कुल ₹94,000/- मशरूका बरामद किया – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

करनवास पुलिस टीम को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार कर कुल ₹94,000/- मशरूका बरामद किया

😊 Please Share This News 😊

 

जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

करनवास पुलिस टीम को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार कर कुल ₹94,000/- मशरूका बरामद किया

जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार की जा रही धरपकड़ कार्यवाही।

दिनांक 15/05/ 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से ब्यावरा से करनवास तरफ आ रहा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा हो सकता है सूचना विश्वसनीय मुखबिर से होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर ग्राम परसुलिया पहुंच कर ब्रिज के ऊपर वाहन चेकिंग लगाई गई कुछ समय पश्चात ब्यावरा तरफ से मुखबिर द्वारा बताए मोटरसाइकिल आती दिखी जिसकी गाड़ी के हैंडल पर एक कपड़े का थैला लटका हुआ था उक्त व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रामप्रसाद दांगी निवासी लसुड़ली महाराजा थाना मलावर का होना बताया व्यक्ति के पास के थैले की तलाशी लेने पर थैले में दो पॉलिथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गांजे के संबंध में रामप्रसाद दांगी से बैध दस्तावेज मांगे जो उसने नहीं होना बताया आरोपी का यह कृत्य 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत होने से आरोपी के कब्जे से कुल 1 किलो ग्राम 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹19,000/- रुपए व अपराध में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल कीमती ₹75,000/- कुल माशूका ₹94,000/- जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना करनवास पर अपराध क्रमांक 105/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करनवास अजय यादव और उनके हमराह स्टॉफ कार्यवाहक सउनि धनसिंह यादव, प्रआर गोपाल खींची, आरक्षक सुनील जाट, आरक्षक जयप्रकाश, आरक्षक राकेश, आरक्षक अजय जाट, आरक्षक मनोज का विशेष योगदान रहा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!