मुख्यमंत्री नगरीय भुअधिकार व स्थाई पट्टे वितरण योजना अंतर्गत आयोजन रखा गया।
😊 Please Share This News 😊
|
मुख्यमंत्री नगरीय भुअधिकार व स्थाई पट्टे वितरण योजना अंतर्गत आयोजन रखा गया।
माचलपुर:भूस्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टे का वितरण अयोजन नगर परिषद माचलपुर में रखा गया मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक में पट्टे व भूस्वामी अधिकार पत्र वितरित किये जाने थे परंतु नगर परिषद व प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते एक भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई प्रमाण पत्र वितरित नही किया गया।
इतने बड़े आयोजन का किसी को कोई लाभ नही मिला ऊपर से आयोजन पर फिजूलखर्ची हुई और लोगो का व्यर्थ में समय बर्बाद हुआ सो अलग जबकि कार्यक्रम तय था तो पहले से तैयारी क्यो नही की गई माचलपुर सी एम ओ भूपेंद्र सिंह से पूछने पर बताया कि जानकारी व प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी को भूपरिवर्तन के लिये भेजे गये जो आज दिनांक भूपरिवर्तित होकर नही आये है आपको बतादे की माचलपुर आवास कालोनी पहले तो रेवेन्यू की जमीन पर सेकड़ो पट्टे दिये जा चुके है वो कैसे देदिये गये अब धारणा का अधिकार के तहत उसी भूमि में आवेदन करता लाभार्थियों को भुअधिकार पत्र व स्थाई पट्टे क्यो नही दिये गये एक ओर तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का कहना है कि कोई भी व्यक्ति भूमिहीन बिना पक्की छत बाकी नही रहेगा जो जहाँ रहता है उसे वही बसाया जाएगा फिर इस तरह की लापरवाही समझ से परे है।
राजगढ़ के माचलपुर से प्रदेश ब्यूरो हेड बी एस मंडलोई की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |