खुजनेर पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पहुचाया सलाखो के पीछे
😊 Please Share This News 😊
|
खुजनेरपुलिस टीम दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पहुचाया सलाखो के पीछे
जिले में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही।
फरियादिया ने थाना खुजनेर ने अपने भाई के साथ
दिनांक 17/05/22 को थाना उपस्थित आकर आरोपी विशाल नील नि मेहरीमोटी हाल पचौर के विरुद्ध परेशान करने घर में घुसकर दुष्कर्म करने जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक आवेदन पत्र पेश किया आवेदन पत्र मजमून पर से आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 129/22 धारा – 376, 450 , 509 , 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुये। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तत्काल आरोपी को गिर ० करने का आदेश दिया गया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री सनमबी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी खुजनेर रजनेश सिरोटिया के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमे दिनांक 18-05-22 को आरोपी विशाल नील उम्र 20 साल नि . मेहरीमोटी हाल पचौर को गिर किया जाकर माननीय न्यायालय सारंगपुर पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुजनेर रजनेश सिरोटिया , सउनि जगदीश यादव , प्रआर 26 बिहारीलाल, महिला आरक्षक 888 रीना राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |