अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की 260 बोटले कुल मात्रा 195 लीटर कुल कीमती 3,26,250 रुपये रुपये मय सफेद रंग की इको स्पोर्टस कार कीमत 12,00,000/- कुल कीमती 1526250 रुपये की अवैध रुप से परिवहन कर ले जाते हुये पकडने मे की सफलता प्राप्त
😊 Please Share This News 😊
|
अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की 260 बोटले कुल मात्रा 195 लीटर कुल कीमती 3,26,250 रुपये रुपये मय सफेद रंग की इको स्पोर्टस कार कीमत 12,00,000/- कुल कीमती 1526250 रुपये की अवैध रुप से परिवहन कर ले जाते हुये पकडने मे की सफलता प्राप्त
जिले मे अवैध शराब परिवहन एवं तस्करी पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे ) के निर्देशन में पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओ(पी) ब्यावरा के नेतृत्व में थाना देहात ब्यावरा पुलिस टीम ने अवैध रुप से तस्करी करते अवैध अंग्रेजी शराब मय कार के जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध की कार्यावाही की गई ।
22.08.22 को सउनि बनेसिंह भिलाला को कस्बा भ्रमण के दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की राजगढ बाय पास चौराह तरफ से एक कार सपेद रंग की जिसके नम्बर प्लेट पर एम.एच 15 इ.पी.6591 लिखा है जिसमें अंग्रेजी शराब भरी है जो भोपाल चौराह तरफ जा रही है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाप एवं राहगीर पंचान को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर फुन्दा मार्केट से हमराह लेकर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचकर खडे होकर चेकिंग करने लगे। एक ईको स्पोनर्टस सफेद रंग की कार राजगढ चौराहा तरफ से आती दिखी। जिसको उसका चालक काफी तेजीपूर्बक चलाकर ला रहा था। कार की नम्बर प्लेट पर एम.एच 15 इ.पी.6591 लिखा दिखा। जिसे तुरंत हमराह फोर्स व पंचान की मदद से रोकने की कोशिश की तो कार चालक उसकी कार को लेकर भागने का प्रयास करने लगा और रोड किनारे डिवाईडर से कार टकरा दी। जिससे कार का सामने का शो छतिग्रस्त हो गया। और एकदम कार चालक कार से उतरकर भागा जिसका पीछा किया तो जंगल झाडियो का लाभ लेकर भाग गया। कार चेक करने पर कार में पीछे की सीठ व डिग्गी में 45 वाटल रायल स्टेाज अंग्रेजी शराब कीमती 47,250 रू, 30 वाटल पासपोर स्काच अंग्रेजी शराब कीमती 72,000 रू, 60 वाटल विलेन्डटर अंग्रेजी शराब किमती 72,000 रू , 25 कवाटर सिगनेचर अंग्रेजी शराब किमती 30,000 रू, 100 वाटल आल सीजन अंग्रेजी शराब किमती 1,05,000 रू. की अंग्रेजी शराब भरी मिली। कुल बोटल 260 प्रत्येक बाटल मे 750 एमएल अंग्रेजी शराब भरी थी।कुल अवैध अंग्रेजी शराब की 260 बाटल कुल मात्रा 195 लीटर कुल कीमती 3,26,250 रुपये। प्रत्येेक कम्पनी की बाटलो मे से 02-02 बाटल सेम्पल हेतु निकाले गये जिन्हे मार्क ए-1, ए-2, बी-1, बी-2,सी-1, सी-2, डी-1, डी-2, ई-1, ई-2 मार्क दिये गये। उक्त गाडी पर एमएच 15 ईपी 6591 की नंबर प्लेट लगी है । गाडी के इंजन नंबर एवं चैसिस नंबर को नेट पर सर्च करने पर गाडी का नंबर अलग पाया गया जो वाहन स्वामी द्वारा गाडी का फर्जी नंबर प्लेट कूटरचना कर तैयार कर उपयोग की है जो वाहन स्वामी का कृत्य अन्तर्गत धारा 34(2) आब. एक्ट एवं धारा 420, 467, 468 भादवि का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर पंचान के समक्ष मय गाडी मे जप्तशुदा शराब की जप्ती की कार्यावाही की गई। जप्तशुदा गाडी की कीमत करीबन 12,00,000 रुपये कुल मशरुका कीमती 15,26,250 रुपये का विधिवत जप्त कर जप्ती चिट चस्पा की । जप्तशुदा माल मशरुका के थाना आया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उनि रामकुमार रघुवंशी, सउनि बने सिंह भिलाला, प्र.आर.चालक 486 अरविंद शर्मा, आर.815 प्रतीम सिंह , आर.336 चैतनसिंह, सेनिक 205 नेपाल सिंह, सेनिक 256 बनेसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |