मंडल अध्यक्ष के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
मंडल अध्यक्ष के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।
माचलपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार के जन्मदिन पर मंडल कार्यकर्ताओं वा उनकी टीम के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन आयोजन रखा जो पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के आतिथ्य व विशेष अतिथी अंशुल तिवारी की मौजूदगी में शिविर संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के अनेको वरिष्ठ भाजपा नेता व तहसीलदार नायब तहसीलदार थाना प्रभारी व प्रसिद्ध कथावाचक सत्यनारायण शास्त्री व अनेको गणमान्य नागरिक गण बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे
शिविर में 160 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ जो क्षेत्र केअभीतक के किसीभी शिविर से अधिक रक्तदान का रिकॉर्ड है भाजपा मंडल माचलपुर के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार ने इस अवसर पर अपने नेत्रदान करने का अन्य 12 सदस्यों की टीम के साथ संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरे नेत्रदान संयोजक पूजा गुप्ता उनकी टीम भी शिविर में उपस्थित होकर लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करती रही आपको बतादे की यह आयोजन पिपलिया कुलमी पाटीदार धर्मशाला में संपन्न हुआ समाचार मिलने तक 200 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका था अपने जन्मदिन के अवसर पर माचलपुर मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार के साथ 12 सदस्य टीम ने मरणोपरांत नेत्रदान करने की घोषणा की सभी नेत्रदान करने वाले नेत्रदाताओ का मंच पर सम्मान किया गया । ।बतादे की रक्तदाता समूह माचलपुर के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर जिसमे धनोधा, झरनिया , चोपीनिया,कचनारिया,माचलपुर ,भगोरा,ब्राह्मण गांव ,गोघटपुर,आगरिया, पीपलियाकुलमी, कुमडा,डुगरी आदि गांवों से रक्तविरो ने बड़चड़कर भाग लिया जिसमे 160 यूनिट रक्तदान हो चुका है।
राजगढ़ के माचलपुर से प्रदेश ब्यूरो हेड बी एस मण्डलोई की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |